विदेशी छात्रों संग पारंपरिक परिधानों में मनाया विश्व पर्यटन दिवस,
विदेशी छात्रों संग पारंपरिक परिधानों में मनाया विश्व पर्यटन दिवस,
फूड स्टॉल्स में बंगाल व बिहार को पछाड़कर पंजाब टॉपर
रोहित गुप्ता
डेराबस्सी 27,सितम्बर
विश्व पर्यटन दिवस विभिन्न स्कूल व कॉलेज के स्टूडेंट्स के साथ डेराबस्सी में बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। चंडीगढ़ विद्याज्योति के चीफ डायरेक्टर डीजे सिंह ने प्रोग्राम का शुभारंभ किया। इस मौके देश के साथ साथ विदेशों में नेपाल, श्रीलंका, बांग्लादेश, ज़िम्बाब्वे, नाइजीरिया और इथियोपिया से आए अंतरराष्ट्रीय छात्रों ने डेराबस्सी में अपनी अनूठी संस्कृतियों का प्रदर्शन किया। उन्होंने पारंपरिक नृत्य प्रस्तुतियां दीं और विभिन्न व्यंजनों का भी प्रदर्शन किया जिससे आगंतुकों को विविध संस्कृतियों का अनुभव मिला।
इस अवसर पर लगाए गए फूड स्टॉल्स में पंजाब ने पहला, बंगाल ने दूसरा और बिहार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। स्कूलों में लाला दीपचंद पब्लिक स्कूल के छात्रों ने बाजी मारी। स्कूल में दसवीं के छात्र शिवम ने ड्राइंग में पहला स्थान प्राप्त किया जबकि अर्शिता ने डांस में पहला पुरस्कार जीता। पांचवीं की देविका तीसरे स्थान पर रही। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रमाडा होटल्स ज़ीरकपुर के महाप्रबंधक चेतन गौतम ने विजेताओं को पुरस्कृत कर सभी को विश्व पर्यटन दिवस की शुभकामनाएं दीं।