जीरकपुर अस्पताल में घुसे दो युवक,महिला डॉक्टर ने रोका तो धक्का देकर हुए थे फरार
रोहित गुप्ता
जीरकपुर 9,सितम्बर
ढकोली अस्पताल में बीती रात करीब 7 बजे दो युवक चोरी के इरादे से इंजेक्शन रूम में घुस गए और इस्तेमाल की हुए इजेक्शन चोरी कर रहे थे, इस दौरान महिला डाक्टर ने उन्हें देख लिया तो वह गर्भवती महिला डाक्टर को धक्का देकर मौके से फरार हो गए। जिसकी सुचना के बाद अस्पताल के डाक्टर इकठा हुए तो पुलिस को मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने मसले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत एफआईदर्ज कर 21 घंटे के अंदर दो आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। जिन्हे मंगलवार को अदालत में पेशकर रिमांड पर लिया जाएगा। पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ ढकोली व पंचकुला में मामले दर्ज है। पकड़े दोनों आरोपियों की पहचान दीपक कुमार निवासी बहादुर कलोनी नजदीक शिव मंदिर हैबतपुर रोड डेरा बस्सी और अरुण नागर आशियाना कलोनी सैक्टर 20 पंचकुला के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों का डॉप टेस्ट भी करवाया जाएगा। पुलिस को दी गई शिकायत डाक्टर प्रभजोत कौर ने बताया कि वह बीती रात अस्पताल में तीन स्टॉफ व एक हैल्पर के साथ कुल पांच लोग मौजूद थे। रात करीब 7 बजे वह एमरजेंसी रूम में डियूटी कर रहे थे तो दो युवक इंजेक्शन रूम में घुसे हुए थे। जैसे ही उन्होंने देखा कि इंजेक्शन रूम में कोई घुसा हुआ है तो उन्होंने चोरों को रोकने कि कोशिश कि लेकिन वह उन्हें धक्का देकर वहां से फरार होने में कामयाब हो गए। इस सबंध में बात करते हुए डाक्टर राजेश कुमार बताया कि यह बहुत चिंताजनक विषय है के कोई भी मरीज या चोर आकर अस्पताल में घुस जाता है और उनके महिला स्टॉफ से बदतमीजी करने लगता है या उनको नुकसान पहुंचाने की कोशिश करता है। उन्होंने बताया की करीब डेढ़ वर्ष पहले भी एक शराबी ने हमारी महिला डाक्टर के साथ बद तमीजी की थी। तो हमने धरना लगा दिया था। जिसके बाद पंजाब डीजीपी ने लिखित में धरना खत्म करवाया था और अस्पताल में दो पुलिस मुलाजिम लगाने की बात कही थी। हालंकि एक हफ्ता पुलिस मुलाजिम भी बैठे थे लेकिन उसके बाद कोई मुलाजिम नही आया। जिसके बाद भी छोटी छोटी कई घटानएं हो चुकी है। जिसे उनका स्टॉफ बर्दाश्त कर रहा है। उन्होंने बताया की रात हुई घटना के बाद उन्होंने पुलिस को शिकायत दे दी थी।
जिसे लेकर ढकोली अस्पताल के डाक्टरों द्वारा मांग की जा रही है के अस्पताल के स्टॉफ की सुरक्षा के लिए पुलिस को पुख्ता इंतजाम करने चाहिए और एक या दो मुलाजिम हर समय अस्पताल में मौजूद होना चाहिए ताकि कोई भी मरीज या चोरी जैसी घटना ना हो।
कोट्स
पुलिस को रात ही शिकायत अस्पताल स्टॉफ द्वारा दे दी गई थी और रात बारां बजे तक पुलिस घटना स्थल पर मौजूद थी। सीसीटीवी की जांच कर पुलिस ने सोमवार को दो लोगों खिलाफ एफआई आर दर्ज कर दी थी। जिन्हे हमारे मुलाजिमों ने कड़ी मेहनत के साथ ढकोली फ्लाइओवर के नजदीक नाकेबंदी कर दोनों आरोपियों को दबोच लिया है। पकड़े गए आरोपियों में से दीपक के खिलाफ स्नेचिंग का मामला ढकोली थाने में दर्ज है और अरुण के खिलाफ पंचकुला के चंडिमंदिर में चोरी का केस दर्ज है। दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनको मंगलवार को अदलात में पेशकर रिमांड पर लिया जाएगा। जिसके बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी। इसके इलावा ढकोली थाने के अधीन पड़ते अस्पताल की सुरक्षा का खास प्रबंध पुलिस द्वारा किया गया है और इसके इलावा पुलिस पीसीआर भी वहां लगाई दी जाएगी। जोकि पहले भी लगा होती थी।
जसपिंदर सिंह गिल्ल, डीएसपी जीरकपुर।