गारमेंट्स स्टोर पर चोरों ने की नगदी तथा कीमती कपड़ों पर की हाथ साफ

गारमेंट्स स्टोर पर चोरों ने की नगदी तथा कीमती कपड़ों पर की हाथ साफ

दुकान मालिक ने करवाई थाना ढकोली में शिकायत दर्ज

रोहित गुप्ता

जीरकपुर 13,नवम्बर

जीरकपुर शहर में चोरियों का सिलसिला दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है जीरकपुर के ढकोली, बलटाना, प्रभात तथा लोहगढ़ क्षेत्र में लगातार चोरियां हो रही है लेकिन पुलिस में चोरी की घटनाओं को रोकने में असफल हो रही है शहर की आबादी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और अलग-अलग राज्यों से लोग यहां पर आकर रहने लगे हैं और मकान मालिकों द्वारा अपने किराएदारों की वेरीफिकेशन भी नहीं करवाई जा रही क्योंकि उन्हें डर रहता है कि कहीं उसका किराएदार कमरा खाली करके ही ना चला जाए। जिसके चलते जीरकपुर शहर एक बड़ा जुर्म का अड्डा बनता जा रहा है।




ऐसी ही चोरी की एक घटना बीती रात ढकोली नक्षेत्र में हुई जिसमें ढकोली क्षेत्र में स्थित वसंत विहार फेस 3 में स्थित श्री हरि गारमेंट्स नामक दुकान में बीती रात चोरों द्वारा दुकान के तले काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। दुकान के मालिक हरिकृष्ण शर्मा ने बताया कि वह बीती रात रोजाना की तरह अपनी दुकान को अच्छी तरह से ताले लगाकर गया था और जब वह सुबह रोजाना की तरह करीब 9:30 बजे अपनी दुकान पर पहुंचा तो देखा के दुकान के दोनों तरफ के ताले कटे हुए थे और शटर के अंदर लगे शीशे के गेट का ताला भी उखड़ा हुआ था। दुकान मालिक के अनुसार जब उसने दुकान के अंदर अच्छे से अपनी दुकान की जांच की तो देखा के वहां से महिलाओं के सूट, लहंगा, कानों के झुमके के अलावा गरम पजामें जिनकी कीमत करीब 70 से 80 हजार रुपए बनती है का सामान गायब था। इसके अलावा गल्ले में पड़े 57000 रुपए की नकदी भी चोरों द्वारा चोरी कर ली गई है। हरि कृष्ण शर्मा ने बताया की इस चोरी की घटना की सूचना तुरंत ढकोली पुलिस को दे दी गई है, इसके बाद ढकोली थाने से जांच अधिकारी मेवा सिंह मौका देखने आए थे और सारी घटना की जानकारी ली थी। उन्होंने बताया कि यह चोरी की घटना रात को 1:00 बजे से 3:00 के बीच होने की आशंका है।

थाना ढकोली के जांच अधिकारी मेवा सिंह का कहना है कि इस दुकान के आसपास सीसीटीवी कैमरे देखे जा रहे हैं। अगर कहीं से कोई पुख्ता सुराग मिल गया तो चोरों को तुरंत काबू कर लिया जाएगा।

Related Articles
Next Story
Share it