नागला रोड का ठेकेदार ने किया था रास्ता बंद, बरसात के कारण एक बार फिर करना पड़ा काम बंद


रोहित गुप्ता

जीरकपुर 27,सितम्बर

चंडीगढ़-अंबाला हाइवे से नगला गांव की तरफ जाने वाली सड़क की हालत बद से बदतर होती जा रही है। नगर परिषद द्वारा इस सड़क पर टाइल्स लगाने का काम शुरू किया गया था इसके लिए पुरानी टाइल्स को उखाड़ दिया गया लेकिन उसके बाद से ही यहां नई टाइल्स लगाने का करीब ढाई तीन महीने से काम चल रहा है। हालंकि सड़क के आधे से जायदा हिस्से में टाइल्स लगा दी गई है लेकिन सड़क के छोटे से टुकड़े पर टाइल्स न लगने से इस रोड पर स्थित एक दर्जन सोसायटियों के निवासियों को रोज परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़क के हालत इस कदर खराब है के सड़क की केवल एक साइड ही चल रही है। दूसरी साइड पानी भरा हुआ है, रोड़े व पत्थर पड़े हैं। आए दिन दो- तीन वाहन इन गड्ढो व रोड़ो के कारण हादसा ग्रस्त हो रहे है लेकिन नगर परिषद इसे गंभीरता से नहीं ले रहा है। आसपास की सोसायटियों के निवासियों का कहना है की करीब चार साल पहले जो सड़क बनाई थी उसके टूटने के बाद नई सड़क बनाई लेकिन सीवरेज लाइन डालने के लिए सड़क को फिर तोड़ दिया गया। अब बरसातों में पानी भरने के कारण लाइन भी दब गई और सड़क ओर ज्यादा टूट गई है। नगर परिषद द्वारा इस सड़क पर लगी पुरानी टाइल्स तोड़कर नई टाइल्स लगाई जा रही है। जिसके लिए पिछले तीन महीने से सड़क खोद रखी है लेकिन काम पूरा नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि करीब 6 से 7 सो मीटर सड़क पर टाइल्स नहीं लगाई गई है और हर बार अधिकरियों द्वारा बरसात का बहाना बना दिया जाता है। लेकिन आम जनता के लिए धक्के ही धक्के है कोई सुनवाई नही करता। लोगों ने बताया कि यहां पर माया गार्डन, इस्कॉन एरीना बड़ी सोसायटीयों के अलावा आधा दर्जन छोटी छोटी सोसायटीयां और तीन बड़े गांव मौजूद हैं। इसके इलावा यहां एक सरकारी स्कूल व एक बड़ा प्राइवेट स्कूल भी है। जिसके चलते हजारों लोग रोजाना यहां से गुजरते हैं और लोगों को भारी परेशानी का समाना करना पड़ रहा है। लोगों ने जल्द से जल्द इस सड़क का काम पूरा करने की मांग की है। गुरूवार को आई बारिश के बाद सड़क की हालत बद से बदतर हो गई है। जिसे लेकर लोग बेहद परेशान है।

कोट्स

सड़क का काम करने के लिए आज ठेकेदार काफी संख्या में बंदे लेकर गया था ताकि काम जल्दी से जल्दी खत्म किया जा सके। लेकिन बरसात आने के कारण काम बंद करना पड़ा। सड़क बनाने के लिए एक तरफ से रास्ता बंद किया गया था। जिसे बाद में खोल दिया गया होगा, यह मैं चैक करवा लेता हूं।

मेजर सिंह, जेई नगर परिषद जीरकपुर।

Related Articles
Next Story
Share it