वसंत विहार फेस -3 में एक पेंटर का नाले से मिला शव

वसंत विहार फेस -3 में एक पेंटर का नाले से मिला शव

कुछ दूर एक दुकान के पास काफी मात्रा में खून पड़ा मिला

आशंका जताई जा रही है कि वहां पेंटर की हत्या करने के बाद उसे नाले में फेंका

मृतक की पहचान मुकेश के रूप में हुई

मृतक 15 सालों से ढकोली की वसंत विहार कालोनी में रह रहा था

रोहित गुप्ता

जीरकपुर 23,सितम्बर

ढकोली एरिया की वसंत विहार फेस -3 में एक पेंटर का शव नाले से मिला है और नाले से कुछ दूर एक दुकान के पास काफी मात्रा में खून पड़ा मिला है। जिससे आशंका जताई जा रही है कि वहां पेंटर की हत्या करने के बाद उसे नाले में फेंक दिया गया। सोमवार को सुबह सैर कर रहे लोगों ने जब नाले में शव को तैरते देखा तो उन्होंने इसकी जानकारी ढकोली पुलिस को दी। मृतक की पहचान मुकेश के रूप में हुई है, जो कि पिछले करीब 15 सालों से ढकोली की वसंत विहार कालोनी में रह रहा था। घटना की सूचना मिलने पर सुबह 6:45 पर पुलिस की पीसीआर मौके पर पहुंची और वारदात वाली जगह के आसपास के 200 मीटर के एरिया को सील कर दिया गया । जिसके बाद फोरेंसिक टीम ने मौके पर जाँच की। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। शव नाले के पानी में पड़े रहने से फूल गया था और चेहरे में कई वार थे। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया।

कोट्स

ढकोली पुलिस इंस्पेक्टर गुरमेहर सिंह ने बताया कि मामले की गहन जांच जारी है। आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और मृतक के साथियों तथा स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।

Related Articles
Next Story
Share it