जीरकपुर में अवैध अतिक्रमण हटाने में प्रशासन पूरी तरह से फेल
जीरकपुर में
मार्केट में पार्किंग वाली जगह पर लगाए जाते हैं अवैध तरीके से स्टॉल
अतिक्रमण के कारण लगता है भारी जाम
रोहित गुप्ता
जीरकपुर 23,अक्टूबर
जैसे जैसे त्यौहार नजदीक आ रहे हैं शहर में जाम की समस्या बढ़ती जा रही है। जिसका एक मात्र कारण है अवैध अतिक्रमण, जिसे हटाने में प्रसाशन पूरी तरह फेल साबित हो रहा है। शहर के कुछ जगहों की बात करें तो सबसे पहले बलटाना व वीआईपी रोड का नाम सामने आता है, जहां पहले से जाम होता है लेकिन इन दिनों में जाम दुगना हो जाता है। बलटाना क्षेत्र में बनी फर्नीचर मार्किट सबसे बड़ी समस्या है। क्योंकि यहां के दुकानदार अपना सामान बेचने के लिए दुकानों के बाहर सामान सजा लेते हैं। जिस कारण फुटपाथ के साथ साथ सड़क तक जगह भर जाती है और मेन सड़क भी संकरी हो जाती है। यहां खरीददारी करने वाले लोग जब आते हैं तो अपना वाहन सड़क किनारे ही खड़े कर जाते हैं। जिस कारण सड़क पर जाम लग जाता है। बलटाना क्षेत्र के लोगों द्वारा इस अवैध कब्जे को हटाने की कई बार शिकायत की है लेकिन नगर परिषद की कार्रवाई के अगले ही दिन दुकानदार दुबारा से यहां अपना सामान सजा लेते हैं। जबकि लोगों की शिकायत पर नगर परिषद ने मार्किट में एक येलों लाइन लगाई थी और बोला था के दुकानदार इससे आगे सामान नही लगा सकते हैं। लेकिन वह दावे व वादे कागजी साबित हुए और लोगों ने येलों लाइन को क्रास करते हुए फिर से यहां सामान लगाना शुरू कर दिया। वहीं इसके इलावा बलटाना मार्किट का भी यहीं हाल है वहां भी दुकाने के आगे लोगों द्वारा या तो रेहड़ियां लगा रखी है या छोटे छोटे स्टॉल लगाए हुए हैं। जिस कारण आधी सड़क ही लोगों के आने जाने के लिए बचती है। यह सब नगर परिषद की लापरवाही का नतीजा है।
बॉक्स
त्योहारों के चलते दुकानदारों द्वारा अपना सामान बेचने के लिए मार्किटों की पार्किंग में टैंट लगाकर अपना सामान बेचा जा रहा है। अब समस्या यह है के त्यौहार सब के लिए है तो खरीददारी करने वाले जब आते हैं तो पार्किंग एरिया खाली ना होने के कारण वह अपने वाहन सड़क पर लगा देते हैं और खुद खरीददारी करने चले जाते है। जिसके बाद वहां से निकलने वाले राहगीर जाम में फस जाते हैं। यह हालात पूरी दिन बने रहते हैं। यह पूरी शहर की समस्या है भले वह वीआईपी रोड, बलटाना एरिया, ढकोली व पीर मुछल्ला के इलावा जीरकपुर मेन मार्किट के यहीं हालात हैं। वीआईपी रोड पर पिछले वर्ष त्योहारों के दिन बैले पार्किंग की व्यवस्था की थी। जो भो ग्राहक सामान खरीदने आता था उसकी गाड़ी ड्राइवर द्वारा मार्किट के नजदीक खाली पड़ी जगह में लगा दी जाती थी। जिसके चलते लोगों को जाम से काफी राहत मिली थी। लोगों द्वारा मांग की जा रही है के ट्रेफिक पुलिस व प्रसाशन को इस तरफ ध्यान देना चाहिए।
कोट्स
बलटाना फर्नीचर मार्किट में तो येलो लाइन लगाई हुई है ताकि दुकानदार उसके आगे अपना सामान ना लगाए। कल ही टीम भेज कर चैक करवा लेंगे। इसके इलावा वीआईपी रोड के लिए ट्रेफिक पुलिस को व्यवस्था देखने के लिए बोला गया है। बाकी हमारी टीमें इस पर काम कर रही है ताकि त्योहारों के चलते जाम से लोगों को राहत दी जा सके।
सुखविंदर सिंह, एसडीओ नगर परिषद जीरकपुर।