PUNJAB NEWS-जीरकपुर में ज्वैलर शॉप लूटपाट मामले में दो गिरफ्तार

ज्वैलर शॉप पर पिस्तौल की नोक पर लूट वारदात को अंजाम देने और फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार

रोहित गुप्ता

जीरकपुर 22,अक्टूबर

जीरकपुर के लोहगढ़ एरिया में बीती 14 अक्टूबर को दिव्या ज्वैलर शॉप पर पिस्तौल की नोक पर लूट वारदात को अंजाम देने और फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। लूट की इस वारदात को गैंगस्टर गगनदीप सिंह उर्फ़ फौजी ने अपने साथी राहुल वैद निवासी अम्बाला के साथ मिलकर अंजाम दिया था। वारदात के बाद तीसरे आरोपी ने दोनों को भगाने में मदद की थी। पुलिस ने इस मामले गैंगस्टर फौजी और उनको भगाने वाले तीसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है जबकि वारदात में शामिल राहुल वैद को पंचकूला क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार किया है, जिसे मोहाली पुलिस जल्द ही प्रोडक्शन वारंट पर लाकर पूछताछ करेगी। मोहाली पुलिस ने आरोपियों से .32 बोर व 30 बोर के दो पिस्टल , 22 कारतूस और वारदात में इस्तेमाल हरियाणा नंबर मोटरसाइकिल बरामद किया है। लूट की वारदात के बाद आरोपियों के खिलाफ जीरकपुर थाने में लूट व आम्र्स एक्ट का मामला दर्ज हुआ था।

राहुल वैद ने पंचकूला पुलिस कर्मी पर चढ़ा दी थी कार

लूट की वारदात के बाद पुलिस ने गैंगस्टर फौजी को पहले गिरफ्तार कर लिया था। पूछताछ के दौरान उसने अपने साथी राहुल वैद के बारे में जानकारी देते हुए पंचकूला के ठिकाने संबंधी बताया था। जिसके बाद जीरकपुर पुलिस ने राहुल वैद को पकडऩे के लिए पंचकूला क्राइम ब्रांच के साथ मिलकर ज्वाइंट ऑपरेशन चलाकर रेड की। रेड दौरान राहुल वैद ने भागते हुए कार क्राइम ब्रांच पंचकूला के पुलिस कर्मचारी पर चढ़ा दी थी। जिसके बाद पंचकूला क्राइम ब्रांच टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ पिंजौर थाने में केस दर्ज किया गया।

पुलिस के अनुसार फौजी रोहतक (हरियाणा) के कुकी गैंग के साथ मिलकर काम करता था। शनिदेव उर्फ कुकी गैंग की पानीपत (हरियाणा) के पंपू गैंग से पुरानी रंजिश है। पुलिस के अनुसार गैंगस्टर फौजी ने हथियार खरीद कर पंपू गैंग के राजेश पंपू की हत्या करनी थी और बढिया हथियार खरीदने के लिए उसे पैसों की जरूरत थी। जिसके बाद उसने अपने साथी राहुल वैद के साथ मिलकर जीरकपुर के लोहगढ़ एरिया में दिव्या ज्वैलर पर लूट की वारदात को अंजाम दिया और उन पैसों से ऑटोमेटिक हथियार खरीदे थे।

Related Articles
Next Story
Share it