PUNJAB NEWS-जीरकपुर तहसील रोड पर इंटरलॉकिंग टाइल्स धंसना शुरू
लम्बे इंतजार के बाद लगी तहसील रोड पर इंटरलॉकिंग टाइल्स धंसना शुरू
एक करोड़ 27 लाख की लागत से तहसील रोड पर लगाई गई थी टाइल्स
रोहित गुप्ता
जीरकपुर 15,अक्टूबर
नगर परिषद जीरकपुर द्वारा हाल ही में इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाकर बनाई गई सड़क धंसना शुरू हो गई है जबकि इस सड़क को बने एक महीना भी नहीं हुआ है। तहसील रोड पर कई जगहों से टाइल्स धंस चुकी है और कई जगहों पर सड़क नीचे बैठ गई है। कई सालों के लम्बे इंतजार के बाद नगर परिषद जीरकपुर द्वारा एक करोड़ 27 लाख की लागत से तहसील रोड पर टाइल्स लगाई गई है। सड़क बन चुकी है लेकिन ठेकेदार द्वारा सही ढंग से काम न करने के कारण टाइल्स उखड़ रही है और नीचे धंस रही है। हैरानी वाली बात यह है कि जिस जगह सड़क धंस रही है वहां पहले भी सड़क धंस चुकी है जिसे ठेकेदार ने चलते काम में रिपेयर किया था। अब ठेकेदार ने काम पूरा कर दिया है लेकिन सड़क का धंसने का सिलसिला जारी है। जिस कारण वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
बॉक्स
स्थानीय लोगों ने कहा कि सड़क के बने अभी एक महीना भी नहीं हुआ है और टाइल्स अभी से दबने लगी है। जब सड़क बन रही थी तब ठेकेदार सड़क धंसने के बाद उसे रिपेयर कर रहा था लेकिन अब सड़क बनने के बाद टाइल्स धंस रही है। लोगों ने कहा कि पाइप लाइन बिछाने के लिए खुदाई की गई थी जिस जगह पाइप लाइन बिछाई गई है वहीं से टाइल्स नीचे की तरफ दब रही है। खुदाई वाली जगह पर बरसात के बाद मिट्टी नरम है अगर उसपर पहले बजरी डालकर प्रॉपर बेस तैयार किया जाता तो टाइल्स नहीं धंसती। लोगों ने काम की गुणवत्ता पर सवाल खड़े करते हुए संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाही की मांग की है।
इस रोड पर है की महत्वपूर्ण दफ्तर
तहसील रोड पर कई महत्वपूर्ण दफ्तर है और यहां रोजाना हजारों की संख्या में लोग अपने काम के सिलसिले में आते है। सड़क पहले खाफी खस्ताहाल में थी तब लोगों की मांग पर नगर परिषद द्वारा सड़क पर टाइल्स लगाने का टेंडर लगाकर काम शुरू कर दिया था। सड़क पर टाइल्स लगाने से पहले बरसाती पानी की निकासी के लिए पाइप डाली गई है, लेकिन बिशनपुरा के लोगों का कहना है कि पानी निकासी के लिए डाले गए पाइप के बावजूद बरसात के दिनों में इस रोड पर पानी भरा रहा, लोगों का कहना है कि जिस समस्या के हल के लिए पाइप डाली गई थी उस समस्या का हल ही नहीं हुआ है जबकि सड़क को बनाने पर 1.27 करोड़ रूपये लगा दिए गए है।