जीरकपुर में अवैध निर्माणकर्ता दिख रहे हैं डीसी के आदेशों को भी ठेंगा
अवैध निर्माणकर्ता दिख रहे हैं डीसी के आदेशों को भी ठेंगा
नगर कौंसिल के रोकने के बावजूद भी हेम बिहार बलटाना में बना दी गई है दुकान
रात के अंधेरे में अवैध रूप से जोड़ दिया गया था सीवरेज कनेक्शन
रोहित गुप्ता
जीरकपुर 23, सितम्बर
शहर में आजकल अवैध निर्माण का मुद्दा सबसे बड़ा मुद्दा बना हुआ है उच्च अधिकारियों से लेकर मंत्रियों तक यह मुद्दा पहुंचने के बाद भी नगर कौंसिल प्रशासन अवैध निर्माणों को रोकने में असफल साबित हो रहा है क्योंकि शहर के चारों ओर लगातार अवैध निर्माण हो रहे हैं और हफ्ते के दो दिन शनिवार तथा रविवार अवैध निर्माण कर्ताओं के लिए वरदान के दिन होते हैं। इन दो वरदान के दिनों में दिनदहाड़े ही अवैध निर्माण के लेटर डाले जाते हैं।
हेम बिहार बलटाना में भी एक दुकान का बिना नक्शा पास करवा निर्माण किया जा रहा है यह दुकान नंबर 30 जिस संबंधी बार-बार शिकायत करने के बावजूद और नगर कौंसिल द्वारा तीन बार निर्माण कार्य रोकने के बावजूद भी वरदान के दिन शनिवार को रात के समय 9:00 बजे से लेकर 10:30 के बीच इस दुकान का लेंटर डाला गया है। इससे भी बड़ी बात यह है कि लेंटर डालने से 3 दिन पहले बुधवार को रात के 10:00 बजे अवैध रूप से सड़क खुद कर सीवरेज का कनेक्शन भी जोड़ा गया है। अवैध रूप से सिवरेज का कनेक्शन जोड़ने संबंधी उसी रात को तुरंत नगर कौंसिल के अधिकारियों को शिकायत भी की गई थी इसके बावजूद 5 दिन बीत जाने के बाद भी नगर कौंसिल अधिकारियों द्वारा इस अवैध निर्माण कर्ता पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जब इस निर्माण कर्ता का काम रुकवाने के लिए नगर कौंसिल की एंक्रोचमेंट टीम पहुंची थी तथा इनका काम बंद करवा कर सामान उठाकर ले गई थी तो उसके बाद वार्ड नंबर 7 की पार्षद द्वारा सिफारिश करने के बाद अवैध निर्माण कर्ता का सामान वापस कर दिया गया था।
बॉक्स :::
20 सितंबर को जब डिप्टी कमिश्नर मोहाली आशिका जैन नगर कौंसिल दफ्तर जीरकपुर में पहुंचे थे तो उन्होंने कहा था कि शहर में किसी भी तरह का अवैध निर्माण नहीं होने दिया जाएगा और कानून का सख्ती से पालन किया जाएगा। डिप्टी कमिश्नर के आदेशों के बावजूद नगर कौंसिल द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है।
बॉक्स :::
लोगों ने की एंक्रोचमेंट टीम के मुलाजिमों की संख्या बढ़ाने की मांग :::
शहर निवासियों के अनुसार अवैध निर्माण रोकने के लिए नगर कौंसिल के मुलाजमो की संख्या काफी नहीं है। दूसरी तरफ शनिवार तथा रविवार के दिन छुट्टी होने के कारण अवैध निर्माण तथा अन्य अवैध काम जैसे के सीवरेज कनेक्शन तथा पानी का कनेक्शन किए जाते हैं। जिन पर अंकुश लगाने के लिए और मुलाजियों की भर्ती की जानी चाहिए लोगों के अनुसार एंक्रोचमेंट बैंक में और अधिक मुलाजिम होने चाहिए जो के शनिवार तथा रविवार के दिन शहर में चक्कर लगाकर हो रहे अवैध निर्माण तथा अन्य कामों को रोक सके।
कोट्स :::
हेम विहार में बन रही दुकान में लगाए गए सीवरेज के कनेक्शन संबंधी निकले अधिकारियों को आदेश दे दिए गए हैं के इस दुकान का जल्द से जल्द कनेक्शन काट कर बनती कार्रवाई की जाए।
सुखविंदर सिंह एसडीओ नगर कौंसिल जीरकपुर।
कोट्स ::::
अवैध निर्माणों पर अब नगर कौंसिल सख्त है। इस दुकान का भी नगर कौंसिल द्वारा काम बंद करवा दिया था नगर कौंसिल की शक्ति के कारण ही इसने छुट्टी वाले दिन रात के समय लेंटर डाला है। जिसकी सूचना हमारे पास मिल गई है अब इस निर्माण करता के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी तथा बिजली विभाग को पत्र लिखकर कहा जाएगा कि इस बिजली का कनेक्शन जारी न किया जाए।
सरबजीत सिंह, बिल्डिंग इंस्पेक्टर, नगर कौंसिल जीरकपुर।