Derabassi News-डेराबस्सी में दो पक्षो की लड़ाई में दो घायल, अस्पताल में भर्ती
डेराबस्सी में अंकित और सोनू और उनके दो अज्ञात साथियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 112, (2) 126, 126 (2) के तहत मामला दर्ज
रोहित गुप्ता
डेराबस्सी 10,सितम्बर
डेराबस्सी रामगढ़ रोड पर मोरठीकारी के पास दो पक्षों की हुई लड़ाई में दो घायल हो गए जिन्हें डेराबस्सी सिविल अस्पताल में दाखिल करवाना पड़ा। सूचना मिलने पर मुबारकपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सिविल अस्पताल में उपचाराधीन घायल सुमित जोशी ने बताया कि एक चर्च में पादरी हैं। उनके दोस्त का बेटा अमित कुछ दिन पहले उनके पास रहने आया था। उसे पंचकुला में नौकरी मिल गई है, जिसके चलते उसने गोकुलधाम कॉलोनी निवासी अजीत शर्मा से कमरा किराए पर ले लिया। जिसका मासिक किराया 5700 रुपए अजीत शर्मा को एडवांस में गूगल पर सर्च किया गया था। सुमित जोशी ने बताया कि अमित के पिता ने उसे किराये के कमरे में रहने से मना कर दिया था। उन्होंने मकान मालिक से तीन से चार दिन का किराया काटकर बाकी पैसे लौटाने को कहा। लेकिन मकान मालिक कमरे का किराया लौटाने में बहाने बनाने लगा। जब वे दोनों किराया वसूलने के लिए अजीत शर्मा के घर के बाहर पहुंचे तो अजीत शर्मा समेत कुछ अन्य लोगों ने उन्हें पीटना शुरू कर दिया। जिसमें उन्हें गंभीर चोटें आईं, सुमित ने बताया कि उनकी बायीं आंख के ऊपरी हिस्से में चोट लगने के कारण दो टांके लगाने पड़े, जिसके कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
लेकिन दूसरी ओर, दूसरे पक्ष के डेराबसी सिविल अस्पताल में इलाजरत गोकुलतम कॉलोनी, मोर्थिकरी, डेराबस्सी निवासी रणधीर कुमार के पुत्र अजीत कुमार ने आरोप लगाया किअमित कुमार ने चार दिन पहले कमरा किराए पर लिया था। तीन-चार दिन बाद उसने कमरा खाली करने को कहा और किराया वापस मांगा। अजीत ने बताया कि बीती रात अमित अपने साथी सुमित के साथ आया और उसकी पत्नी व बच्चों के साथ गाली-गलौज करने लगा, जिसके चलते उसने अपने पड़ोसी को बुला लिया, जिसके बाद झगड़ा हो गया अजित ने कहा कि हाथापाई के दौरान उनके सीने और पैर में भी अंदरूनी चोटें आईं।
मुबारकपुर थाना प्रभारी नाहर सिंह ने बताया कि पादरी समित जोशी के बयान के आधार पर अंकित और सोनू और उनके दो अज्ञात साथियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 112, (2) 126, 126 (2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तलाश कर रही है।