जीरकपुर डॉग पॉन्ड में हाई वोल्टेज बिजली की तारों के नीचे ही बनाया जा रहा है कावा कंपनी के स्टाफ के लिए कमरा

डॉग पॉन्ड में हाई वोल्टेज बिजली की तारों के नीचे ही बनाया जा रहा है कावा कंपनी के स्टाफ के लिए कमरा

कई महीने से एनओसी के इंतजार में है कुत्तों की नसबंदी करने के लिए बनाया गया अस्पताल

रोहित गुप्ता

जीरकपुर 15, फरवरी

जीरकपुर शहर में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार जारी है। प्रतिदिन आवारा कुत्तों के काटने के मामले सामने आ रहे हैं लेकिन प्रशासन इसकी और कोई ध्यान नहीं दे रहा है। कई महीने पहले आवारा कुत्तों की नसबंदी करने के लिए पभात क्षेत्र में एक अस्पताल शुरू किया गया था जिसमें 100 के करीब आवारा कुत्तों की नसबंदी भी की गई थी लेकिन कुछ तकनीकी कारणों के चलते यहां पर कुत्तों की नसबंदी का काम बंद हो गया।उसे समय उम्मीद जताई जा रही थी के इस अस्पताल के लिए एनओसी लेने के लिए सारा काम मुकम्मल हो गया था और यह भी उम्मीद जताई जा रही थी के जल्द ही अस्पताल को एनओसी मिल जाएगा और फिर से यहां पर आवारा कुत्तों की नसबंदी का काम शुरू हो जाएगा। लेकिन कई महीने बीत जाने के बाद भी एनओसी नहीं मिला और आवारा कुत्तों की नसबंदी का काम शुरू नहीं हो पाया जिसके चलते आवारा कुत्तों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है जिसके साथ-साथ लोगों की परेशानी भी बढ़ती जा रही है।




बॉक्स::::

हाई वोल्टेज बिजली की तारों के नीचे ही बनाया जा रहा है कावा कंपनी के स्टाफ के लिए कमरा

पभात क्षेत्र में बना कुत्तों की नसबंदी वाला अस्पताल अक्सर ही सुर्खियों में रहता है इस अस्पताल में कावा कंपनी के स्टाफ के लिए एक कैमरा बनाया जा रहा है जो के हाई वोल्टेज तारों के बिल्कुल नीचे बनाया जा रहा है जबकि नगर कौंसिल द्वारा शहर में हाई वोल्टेज तारों के नीचे किसी भी तरह के निर्माण को अनुमति नहीं दी जाती है। लेकिन यहां पर नगर कौंसिल द्वारा ही हाई वोल्टेज तारों के नीचे निर्माण किया जा रहा है जो के नियमों के विपरीत है। यह निर्माण अब भी जारी है जहां पर इस कमरे की छत पर सीमेंट की चादरें डाली गई है। हाई वोल्टेज तारे उसे छत से करीब 6 फीट ऊंची है और छत के ऊपर मजदूर काम करते हुए भी देखे गए हैं जो के इस कमरे के ऊपर अपनी जान जोखिम में डालकर काम कर रहे हैं। यहां पर यह सवाल उठता है कि अगर बिजली की तारों के साथ यहां पर कोई घटना हो जाए तो उसे घटना की जिम्मेवारी किस अधिकारी की होगी?

बॉक्स :::

एक ही दिन में आवारा कुत्ते ने 10 लोगों को काटा था :::

पिछले महीने लोग क्षेत्र में एक आवारा कुत्ते ने 10 लोगों को काटकर घायल कर दिया था इस कांड के बाद हलका विधायक का भी बयान सामने आया था जिसमें उन्होंने कहा था कि हम पूरी कोशिश कर रहे हैं के कुत्तों की नसबंदी वाले अस्पताल को 10 दिन के भीतर एनओसी मिल जाए और यहां पर फिर से काम शुरू हो जाए लेकिन उसे बात को भी एक महीना बीत चुका है और यह अस्पताल एनओसी का इंतजार कर रहा है।

Related Articles
Next Story
Share it