पटौदी जाटोली मंडी परिषद चुनाव मैदान में 37 महिला उम्मीदवार

सत्ता में हिस्सेदारी
पटौदी जाटोली मंडी परिषद चुनाव मैदान में 37 महिला उम्मीदवार
3 तीन महिला उम्मीदवार चेयरमैन पद की दावेदारी में भी शामिल
पुरुष वर्ग के सामान्य वार्ड 18 में भी दो महिला उम्मीदवारों की चुनौती
पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित वार्ड 20 से 6 महिला उम्मीदवार
फतह सिंह उजाला
पटौदी । पटौदी जाटोली मंडी नगर परिषद के अध्यक्ष पद की दौड़ में तीन महिला दावेदार भी अपनी चुनौती के साथ मैदान में है । यहां अध्यक्ष पद सहित विभिन्न वार्डों में कुल मिलाकर 37 महिला दावेदार परिषद के हाउस में पहुंचने का लक्ष्य लेकर एक दूसरे को चुनौती दे रही है। पुरुष वर्ग के लिए सामान्य वार्ड 18 में भी दो महिला उम्मीदवारों के द्वारा चुनौती दी गई है और यह चुनौती पटौदी नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष चंद्रभान सहगल को सीधे-सीधे दी गई है। चंद्रभान सहगल वार्ड 18 से ही भाजपा पार्टी की टिकट से चुनाव मैदान में भेजे गए हैं।
पटौदी जाटोली मंडी नगर परिषद के अध्यक्ष पद अनुसूचित वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है। ऐसे में कई महत्वपूर्ण प्रभावशाली और बड़े चेहरे भी एक दूसरे के लिए चुनौती बने हैं । मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी के द्वारा जाटोली के रहने वाले प्रवीण ठाकरिया को अपना उम्मीदवार बनाया गया । इसी प्रकार से कांग्रेस पार्टी के द्वारा दो बार विधानसभा चुनाव हार चुके कांग्रेस नेता सुधीर चौधरी की धर्मपत्नी राजरानी को टिकट देकर जनता के बीच भेजा गया है। अध्यक्ष पद के लिए ही तीसरी महिला उम्मीदवार आरती चुनाव मैदान में है । इसके अलावा पटोदी जाटोली मंडी नगर परिषद के अध्यक्ष का चुनाव जीतने की दावेदारी को लेकर पटौदी के ही पूर्व विधायक, हरियाणा राज्य शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व विधायक संगठन हरियाणा के अध्यक्ष रामवीर सिंह के द्वारा भी ताल ठोकी गई है। इसी कड़ी में आरएसएस पृष्ठभूमि के अतीत में विधानसभा टिकट के दावेदार रहे सुनील दोचनियां अपना प्रचार कर रहे हैं। कांग्रेस विचारधारा के ही और कांग्रेस समर्थक जाटोली के रहने वाले सतबीर पवार अपने ही गांव के भाजपा उम्मीदवार प्रवीण ठाकरिया को चुनौती दे रहे हैं । आम आदमी पार्टी के जुड़े हुए जाटोली के ही रहने वाले जय नारायण बजरिया तथा सतीश कुमार भी परिषद का अध्यक्ष का चुनाव जीतने की दौड़ में शामिल है।
पटौदी जाटोली मंडी परिषद के विभिन्न 22 वार्ड में कुल 95 उम्मीदवार परिषद का सदस्य बनने के लिए अपना अपना चुनाव प्रचार कर रहे हैं । लेकिन यहां पर बात मुख्य रूप से महिलाओं के विषय में है। अनुसूचित वर्ग की महिला के लिए आरक्षित वार्ड नंबर 3 से तिकोना मुकाबला में बीजेपी की अंजू पत्नी पूर्व पार्षद रिंकू, मनोज कुमारी और हेलीमंडी नगर पालिका के ही पूर्व अध्यक्ष जगदीश सिंह के पुत्र वधू मोनिका का नाम शामिल है । वार्ड नंबर 4 में भी चार महिला दावेदार रामवती, पिंकी, रामभतेरी और सुमित के नाम शामिल है । वार्ड नंबर 7 से भी महिला दावेदार पारुल शर्मा, रेखा पत्नी पूर्व पालिका पार्षद प्रवीण यादव, गीता रानी और भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार पूर्व पार्षद नीरू शर्मा पत्नी दयानंद नैनू शर्मा एक दूसरे के मुकाबले में है। महिला वार्ड नंबर 9 से उषा देवी, उर्मिला और पूनम देवी मुकाबला को तिकोना बनाए हुए हैं । पिछड़ा वर्ग ए के लिए ही आरक्षित वार्ड नंबर 10 में भी तीन महिला दावेदार पिंकी, गीता रानी और पिंकी एक दूसरे के सामने चुनौती दे रही है। वार्ड संख्या 12 भी महिला के लिए है और यहां पर पांच महिलाएं निर्मला पूर्व पार्षद अनिल कुमार, निशा यादव पत्नी पूर्व पार्षद योगेंद्र बबली, रेखा, लक्ष्मी जोशी और सुनीता यादव चुनाव मैदान में है।
सामान्य वार्ड 18 से पुराने प्रतिद्वंद्वी जिसमें पटौदी पालिका के पूर्व अध्यक्ष चंद्रभान सहगल और पूर्व पार्षद हंसराज बिट्टू सपड़ा आमने-सामने है । इसी वार्ड में ही दो महिलाएं अनीशा और नीतू देवी इन दोनों पुरुष उम्मीदवारों को चुनौती दे रही है। अनुसूचित वर्ग की महिला के लिए आरक्षित वार्ड नंबर 19 में सबसे अधिक सात महिलाएं चुनाव मैदान में है। इन महिलाओं में मुख्य रूप से सुमन, पिंकी, पूनम, रेनू बाला, मुकेश देवी, सुनीता कुमारी और आशा रानी के नाम शामिल है। पिछड़ा वर्ग बी के लिए आरक्षित वार्ड नंबर 20 से आधा दर्जन महिलाओं में अंजू यादव, सुमन यादव, कुलवंती, आरती यादव, कुसुम लता यादव और राजबाला यादव के नाम शामिल है।
इस प्रकार महिलाओं के लिए निर्धारित किए गए विभिन्न 8 वार्ड में देखना यही रोचक रहेगा की कौन महिला जाटोली मंडी परिषद हाउस में बैठने की हकदार बनेगी। इसी कड़ी में वार्ड नंबर 18 पर भी सभी की नज़रें लगी हुई है। जहां पटौदी पालिका के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व पार्षद के मुकाबले में दो महिलाएं चुनौती दे रही है। सबसे महत्वपूर्ण जाटोली मंडी परिषद अध्यक्ष के पद को लेकर है। यहां दावेदार 8 पुरुष उम्मीदवारों के साथ-साथ तीन महिला उम्मीदवार दावेदार भी चुनाव जीतने के लिए अपना जनसंपर्क अभियान जारी रखे हुए हैं। किस वार्ड से कौन महिला उम्मीदवार कितने अधिक वोट लेकर विजेता बन सकेगी । इसके लिए 2 मार्च को मतदान के बाद 12 मार्च तक इंतजार करने का ही विकल्प सामने बच्चा हुआ है।