कौन बनेगा वाइस चेयरमैन पटौदी जाटोली मंडी परिषद ? क्या सीनियर वाइस चेयरमैन और चेयरमैन बनेंगे !

कौन बनेगा वाइस चेयरमैन पटौदी जाटोली मंडी परिषद ? क्या सीनियर वाइस चेयरमैन और चेयरमैन बनेंगे !

फतह सिंह उजाला

पटौदी । पटौदी जाटोली मंडी परिषद हाउस के लिए कौन वाइस चेयरमैन बनेगा ? अथवा चुना जाएगा। इस बात को लेकर लोगों में जिज्ञासा सहित अटकलों का बाजार गर्म होने लगा है । नगर निगम की तर्ज पर क्या पटौदी जाटोली मंडी परिषद में सीनियर वाइस चेयरमैन और वाइस चेयरमैन का चुनाव होगा ? ऐसा हुआ तो फिर कौन चेहरे दावेदार हो सकते हैं या उनके चुने जाने की संभावना है। इन्हीं सब बातों को लेकर अब चर्चाएं होने लगी है । इसके विपरीत 25 मार्च मंगलवार को पटौदी जाटोली मंडी परिषद के चेयरमैन सहित निर्वाचित हुए सभी सदस्य सामूहिक रूप से शपथ लेने के लिए पंचकूला भी आमंत्रित किए गए हैं।

पटौदी जाटोली मंडी परिषद के लिए अध्यक्ष का पद एससी वर्ग के लिए आरक्षित होने के साथ यहां से जाटोली के भाजपा उम्मीदवार प्रवीण ठाकरिया का चयन हो चुका है । इसी प्रकार से कुल 22 वार्ड से 22 सदस्यों का भी मतदाताओं के द्वारा चुनाव किया जा चुका है। निर्वाचित कल 23 सदस्यों में से 16 सदस्य पहली बार पटौदी जाटोली मंडी परिषद के लिए लोगों के द्वारा चुने गए हैं । इनके अतिरिक्त सदस्य दूसरी बार शहरी सरकार के लिए चुने गए हैं। यह वह चुने गए सदस्य हैं जो की परिषद से पहले पुराना पटौदी और हेली मंडी नगर पालिका के भी सदस्य रह चुके हैं । निर्वाचित सदस्यों में लोगों के द्वारा 9 महिला सदस्यों को भी चुना गया है। चेयरमैन के सीधा चुनाव होने की वजह से भाजपा के प्रवीण ठाकरिया का चयन होने के उपरांत , इस पद के चुनाव पर तो एक प्रकार से विराम लग चुका है। लेकिन हाउस में वाइस चेयरमैन की दावेदारी को लेकर दावेदार सक्रिय होते हुए पार्षदों का समर्थन अपने पक्ष में बनाने को सक्रिय हैं।

वाइस चेयरमैन के चुनाव में क्या किसी महिला सदस्य को भी प्राथमिकता दी जाएगी ? यह भी एक जिज्ञासा का विषय बना है । क्योंकि 23 सदस्यों में से महिला सदस्यों की संख्या 9 है । सीनियर वाइस चेयरमैन अथवा वाइस चेयरमैन के लिए महिला की दावेदारी के मुकाबले पुरुष सदस्यों की दावेदारी अधिक मजबूत बताई जा रही है। सूत्रों के मुताबिक नगर निगम एक्ट और पालिका अथवा परिषद एक्ट के मुताबिक पटौदी जाटोली मंडी परिषद के हाउस में वाइस चेयरमैन का ही चुनाव संभव है । इस बात की संभावना नहीं के बराबर है की सीनियर वाइस चेयरमैन के साथ वाइस चेयरमैन का चुनाव किया जा सके। इस प्रकार का प्रावधान परिषद एक्ट में नहीं बताया गया है।

पटौदी जाटोली मंडी परिषद हाउस में वाइस चेयरमैन की दावेदारी को लेकर किसी भी निर्वाचित सदस्य के द्वारा खुलकर दावेदारी नहीं की गई है। लेकिन चर्चाओं के मुताबिक वाइस चेयरमैन के लिए पहले ही पालिका के अध्यक्ष रह चुके परिषद के लिए निर्वाचित सदस्य का नाम चर्चा में बना हुआ है । दूसरी तरफ पटौदी जाटोली मंडी परिषद सीमा में शामिल किए गए गांव की पृष्ठभूमि के निर्वाचित सदस्य की दावेदारी भी परिषद वाइस चेयरमैन के लिए सबसे अधिक मजबूत बताई जा रही है। इसी कड़ी में जिज्ञासा का विषय यह भी बना हुआ है कि क्या वाइस चेयरमैन के लिए जातीय समीकरण को भी ध्यान में रखा जाएगा ? फिलहाल जिस प्रकार के संकेत मिल रहे हैं उनको देखते हुए परिषद के अध्यक्ष और सदस्यों के शपथ लेने के समारोह के उपरांत एक महीना लंबा समय के बाद ही पटौदी जाटोली मंडी परिषद को वाइस चेयरमैन मिल सकेगा।

Related Articles
Next Story
Share it