उगता सूरज पर बटन दबाकर अपने वार्ड के विकास के लिए एक जुटता दिखाएं

अपने वार्ड के समग्र विकास के लिए दृढ़ संकल्पित : साहब राम

निर्वाचन वार्ड एक को गुरुग्राम नगर निगम का नंबर एक वार्ड बनाने का वादा

उगता सूरज पर बटन दबाकर अपने वार्ड के विकास के लिए एक जुटता दिखाएं

वार्ड नंबर-1 से निर्दलीय प्रत्याशी साहब राम उर्फ लीलू सरपंच लड़ रहे चुनाव

फतह सिंह उजाला

गुरुग्राम। वार्ड नंबर-1 से निर्दलीय प्रत्याशी साहब राम उर्फ लीलू राम सरपंच ने कहा है कि अपने वार्ड के समुचित विकास के लिए वे संकल्पबद्ध हैं। वे इस बात का विश्वास दिलाते हैं कि जनता के आशीर्वाद से पार्षद बनकर अपने वार्ड में पहले की तरह विकास के कार्यों को गति देते रहेंगे। साथ ही उन्होंने गुरुवार को सिकंदरपुर चुनाव कार्यालय के शुभारंभ अवसर पर सुबह 10 बजे वार्ड के लोगों से पहुंचने का भी आग्रह किया है।

सभी मतदाताओं से उनकी अपील है कि उगता सूरज के सामने का बटन दबाकर अपने वार्ड के विकास की शुरुआत करें। बुधवार को चुनाव निशान मिलने के बाद अपने चुनाव प्रचार अभियान में तेजी लाते हुए वे डोर-टू डोर लोगों तक पहुंचकर समर्थन जुटाने का काम कर रहे हैं। उनका कहना है कि किसी भी क्षेत्र का विकास करने के लिए मजबूत इच्छा शक्ति की जरूरत होती है। वे मजबूत इच्छा शक्ति से काम करेंगे। उन्होंने कहा कि अपने वार्ड में हर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए पहले भी पूरी इच्छा शक्ति से काम किया है। भविष्य में भी वे जनसेवा को सर्वोपरि मानते हुए सेवा कार्य करेंगे।

उन्होंने लोगों से वोटों की अपील करते हुए कहा कि एक-एक वोट कीमती है। वोट की कीमत हम सबको समझनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आने वाली 2 मार्च को सभी मतदाता उगता सूरज के चुनाव निशान के सामने का बटन दबाकर उन्हें पार्षद चुनें। 12 मार्च को चुनाव के नतीजे आएं तो वार्ड नंबर-1 की जनता की ऐतिहासिक जीत हो। लीलू सरपंच ने कहा कि हम सब मिलकर अपने वार्ड को और बेहतर बनाकर संवारने का काम करेंगे। वार्ड के हर नागरिक के लिए उनके दरवाजे खुले रहेंगे। वे जनता द्वारा चुने जाएंगे, इसलिए उनका जीवन जनता की सेवा को समर्पित रहेगा।

Related Articles
Next Story
Share it