Pinjore NEWS-पिंजौर में जनता को निर्माणाधीन एचएमटी एप्पल मंडी से लगी 422 करोड रुपए की चपत- विजय बंसल

सरकार की गलत नीतियों के कारण निर्माणाधीन एचएमटी एप्पल मंडी पिंजौर में जनता को लगी 422 करोड रुपए की चपत- विजय बंसल

एडवोकेट विजय बंसल ने कहा कालका और आसपास के क्षेत्र में ना सेब की खेती ना अन्य फलो की खेती किसके लिए बनाई एप्पल मंडी

शिवालिक विकास मंच प्रदेश अध्यक्ष और कांग्रेस नेता विजय बंसल ने भाजपा पर लगाया अधिकारियों और अपने लोगों को लाभ पहुंचाने का आरोप

आईटीआई से प्राप्त जानकारी से हुआ बड़ा खुलासा- नवंबर 2018 में मुख्यमंत्री ने की थी एप्पल मंडी निर्माण की घोषणा, 6 साल बाद एप्पल मंडी में बन पाई केवल एक मात्र दुकान

एप्पल मंडी पर खर्च किए आधे पैसों में ही चल जाती एचएमटी ट्रैक्टर फैक्ट्री, हजारों लोगों को मिलता रोजगार- विजय बंसल

चंडीगढ ,02 जून(न्यूज़ HAND)-


शिवालिक विकास मंच प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी पूर्व सचिव एडवोकेट विजय बंसल ने आज रविवार को पत्रकारों के समक्ष हरियाणा कृषि विपणन बोर्ड से आरटीआई एक्ट के तहत मिली जानकारी के आधार पर बड़ा खुलासा करते हुए सरकार की गलत नीतियों को लागू करने के कारण जनता के 422 करोड रुपए से अधिक राशि एचएमटी एप्पल मंडी के निर्माण पर बर्बाद करने का आरोप लगाया है। एडवोकेट विजय बंसल ने बताया कि हरियाणा के तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने नवंबर 2018 में एचएमटी की खाली पड़ी जमीन पर एप्पल मंडी का निर्माण करने की घोषणा की थी जिसके बाद हरियाणा राज्य औद्योगिक और बुनियादी ढांचा विकास निगम (एचएसआईआईडीसी) ने एचएमटी की 78 एकड़ जमीन अधिग्रहण कर हरियाणा मार्केटिंग बोर्ड को एप्पल मंडी निर्माण के लिए 250 रुपए करोड रुपए में दी। एडवोकेट विजय बंसल ने बताया कि मार्केटिंग बोर्ड के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार मार्केटिंग बोर्ड ने ऋण लेकर और अन्य स्रोतों से राशि लेकर पिंजौर में एप्पल मंडी का निर्माण आरंभ किया जिसके तहत पहले चरण में मार्केटिंग बोर्ड ने 19.54 करोड़ रुपये की राशि मंडी निर्माण में खर्च की जबकि दूसरे चरण में 152.72 करोड रुपए की राशि लगाई जा रही है। और निर्माण कार्य अभी भी अधूरा पड़ा है।




एडवोकेट विजय बंसल ने कहा कि जब मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर 18 नवंबर 2018 में कालका में एप्पल मंडी की आधारशिला रखने आए थे उसी समय एचएमटी बचाओ संघर्ष समिति संरक्षक एडवोकेट विजय बंसल के नेतृत्व में लोगों ने एचएमटी में एप्पल मंडी लगाने का विरोध करते हुए मुख्यमंत्री को काले झंडे भी दिखाए थे। विजय बंसल ने कहा कि जब पिंजौर, कालका और आसपास के क्षेत्र में सेब की खेती नहीं होती ना ही यहां के लोगों के फलों के बगीचे हैं तो फिर पिंजौर में एप्पल मंडी लगाने का क्या ओचित्य है। विजय बंसल ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने अधिकारियों और अपने लोगों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से जनता के अरबों रुपए खर्च करके पानी में बहा दिए हैं। इस मंडी से ना तो कालका के किसानों को लाभ पहुंचेगा ना ही कालका क्षेत्र के युवाओं को इसका लाभ होगा। विजय बंसल ने कहा कि यदि अब तक मंडी निर्माण पर जो खर्च किया है उसकी आधी राशि भी एचएमटी ट्रैक्टर फैक्ट्री पर लगाई जाती तो न केवल हजारों युवाओं को रोजगार मिलता बल्कि ट्रैक्टर निर्माण से हरियाणा सरकार को राजस्व प्राप्त होता और बिजली, पानी आदि की खपत से भी सरकार को लाभ अर्जित होता।

एडवोकेट विजय बंसल ने बताया कि सूचना के अधिकार कानून से प्राप्त जानकारी के अनुसार खुलासा हुआ है कि जमीन की राशि के अलावा मंडी निर्माण में अब तक पचासी करोड रुपए खर्च हो चुके हैं पहले चरण में जारी राशि में से केवल 5% काम शेष है जबकि दूसरे चरण में जारी की गई राशि से केवल 50% ही काम हो पाया है। विजय बंसल ने कहा कि मंडी निर्माण का कार्य किस गति से चल रहा है इसका भी खुलासा हुआ है कि गत 6 वर्ष के दौरान एकमात्र दुकान का ही निर्माण हो पाया है जबकि दुकानों के कुल 95 प्लॉट हैं। इनमें से कुल अलॉट 60 प्लाटों मैं से 60 प्लाटों की पेमेंट आनी है 9 प्लाटों की केवल 15% पेमेंट आई है तीन की 15% पेमेंट बकाया है जबकि बोली के बाद 12 प्लॉट धारकों ने आगे की राशि ही जमा नहीं करवाई और मार्केटिंग बोर्ड ने खुद 11 प्लॉट रद्द कर दिए हैं।

एडवोकेट विजय बंसल ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण आज एचएमटी को बंद हुए लगभग 8 वर्ष हो चले हैं फैक्ट्री की अरबो रुपए की मशीनरी में जंग लग रहा है फैक्ट्री के अंदर पड़ा हुआ करोड़ों रुपए का स्पेयर पार्ट बेकार हो रहा है। विजय बंसल ने बताया कि सन 1962 में तत्कालीन पंजाब सरकार ने लोगों को रोजगार देने के उद्देश्य से केंद्र सरकार को सार्वजनिक उपक्रम एचएमटी उद्योग लगाने के लिए तीन गांव की जमीन अधिग्रहण करके दी थी। जिसमें से खाली पड़ी 78 बीघा जमीन पर अरबो रुपए बेकार में लगा दिए गए और सरकार द्वारा बाकी की जमीन को भी खुर्द-फुर्द करने की कोशिश की जा रही है। यदि एप्पल मंडी निर्माण की राशि एचएमटी फैक्ट्री को रिवाइव करने पर लगाई जाती तो न केवल कालका, पिंजौर बल्कि जिला पंचकूला सहित पूरे अंबाला लोकसभा क्षेत्र के युवाओ को इसका पूरा लाभ मिलता।

Related Articles
Next Story
Share it