पटौदी जाटोली मंडी परिषद के वाइस चेयरमैन पर लगी मोहर ! बना रहस्य ?

इलेक्शन से सलेक्शन

पटौदी जाटोली मंडी परिषद के वाइस चेयरमैन पर लगी मोहर ! अभी रहस्य ?

केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत और एमएलए बिमला चौधरी का भी होगा दखल

शपथ ग्रहण के साथ ही वॉइस चेयरमैन के दावेदार हुए सक्रिय

वाइस चेयरमैन के लिए समर्थक दावेदार पार्षद बोलने से बच रहे

9 महिला वार्ड सदस्यों की भी वाइस चेयरमैन के लिए रहेगी अहम भूमिका

फतह सिंह उजाला

पटौदी । पटौदी जाटोली मंडी परिषद के लिए नवनिर्वाचित चेयरमैनशिप सहित वार्ड सदस्यों के द्वारा शपथ ग्रहण किया जाने के बाद अब जिज्ञासा बनी हुई है ? क्या पटौदी जाटोली मंडी परिषद के लिए वाइस चेयरमैनशिप के नाम पर मोहर लग चुकी, लेकिन इसको लेकर अभी भी रहस्य ही बना हुआ है। राजनीतिक दृष्टिकोण और वरिष्ठ नेताओं के प्रति परिषद के सदस्यों सहित आम लोगों की आस्था को देखते हुए इस बात से बिल्कुल भी इनकार नहीं की वाइस चेयरमैन के लिए केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के साथ-साथ पटौदी के विधायक विमला चौधरी का आशीर्वाद और समर्थन बहुत ही महत्वपूर्ण रहेगा। सीधा-सीधा कहा जाए तो जिस भी दावेदार सदस्य को इन दोनों का समर्थन अथवा आशीर्वाद प्राप्त होगा । वही पटौदी परिषद का वाइस चेयरमैन भी चुना जा सकेगा।

पटौदी जाटोली मंडी परिषद का चुनाव परिणाम आने के साथ ही वाइस चेयरमैनशिप को लेकर विजेता उम्मीदवार दावेदारी को लेकर सक्रिय बने हुए हैं। मंगलवार को पंचकूला में शपथ ग्रहण किया जाने के बाद इस मामले में और अधिक तेजी सहित गंभीरता बनी हुई सामने आई है । सीधे और सरल शब्दों में भाजपा के चुनाव चिन्ह पर चेयरमैन प्रवीण ठाकरिया के अलावा भाजपा के उम्मीदवारों में विजेता सदस्य रवि चौहान, कृष्ण कुमार , श्रीमती नीरू शर्मा, श्रीमती उषा देवी, पटौदी नगर पालिका के पूर्व वाइस चेयरमैन राधेश्याम मक्कड़, पटौदी नगर पालिका के पूर्व पार्षद मुनफेद अली, पटौदी नगर पालिका के ही पूर्व अध्यक्ष चंद्रभान सहगल और अनिल कुमार के नाम मुख्य रूप से शामिल है । इनके अलावा विजेता पार्षद अमित शर्मा सहित आधा दर्जन अन्य विजेता भी पटौदी एमएलए विमला चौधरी की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता स्वीकार कर चुके हैं।

लोगों में इस बात को लेकर बहस के साथ-साथ चर्चा का मुद्दा बना हुआ है कि पटोदी जाटोली मंडी परिषद का वाइस चेयरमैन शहरी क्षेत्र से होगा या फिर परिषद में शामिल गांव में रहने वाला जनता का चुनाव हुआ जन प्रतिनिधि होगा ? दूसरी तरफ मुद्दा जटौली - हेली मंडी बनाम पटौदी और देहात को लेकर भी बना हुआ दिखाई दे रहा है। पटौदी जाटोली मंडी परिषद का अध्यक्ष पुराना हेली मंडी नगर पालिका के जाटोली क्षेत्र से रहने वाला युवक चुना गया है । अब ऐसे में संतुलन अथवा बैलेंस बनाए रखा जाने के लिए चर्चा इस बात को लेकर है कि वाइस चेयरमैन पुराना नगर पालिका पटौदी क्षेत्र का ही बन सकता है ? इसी कड़ी में लोगों का यह भी तर्क है कि नगर पालिका के सर्वोच्च पद पर पुराना पटौदी और पुराना हेली मंडी नगर पालिका क्षेत्र के लोग पहले ही चुने जा चुके हैं । इस प्रकार से अब परिषद में शामिल गांव में से विजेता परिषद के पार्षद को सर्वसम्मति से पटौदी जाटोली मंडी परिषद का वाइस चेयरमैन बनाया जाना चाहिए। अब यह भविष्य के गर्भ में है कि पटौदी जाटोली मंडी परिषद हाउस की बैठक कब होगी ? इसके साथ ही वाइस चेयरमैन के लिए इसी बैठक में चुनाव होंगे या फिर विशेष बैठक बुलाकर वाइस चेयरमैन का चुनाव किया जाएगा।

Related Articles
Next Story
Share it