कैथल एसपी ने दिए अपराधों की रोकथाम के लिएसख्त निर्देश,
अपराधों की रोकथाम के लिए एसपी ने दिए सख्त निर्देश,
अपराध व अपराधियों पर कारगर अंकुश लगाने के लिए सभी थाना प्रबंधक अपने एरिया में करें प्रभावशाली गश्तः एसपी राजेश कालिया
कैथल, 04 नवंबर ( न्यूज हैंड ब्यूरो)
क्राइम कंट्रोल के संबध में सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों, थाना प्रबंधक, सीआईए प्रभारी व चौकी इंचार्ज के साथ सोमवार को पुलिस लाइन में अपराध गोष्ठी का आयोजन कर कानून एवं व्यवस्था व दर्ज मुकदमों में की जा रही कार्रवाई की समीक्षा ले अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए एसपी राजेश कालिया द्वारा सख्त निर्देश दिए गए। अपराध गोष्ठी में डीएसपी बीर भान, डीएसपी ललित कुमार, डीएसपी कुलदीप बेनीवाल, डीएसपी सुशील प्रकाश, डीएसपी रोहताश व जिला के सभी थाना प्रबंधक, सीआईए प्रभारी व चौंकी इंचार्ज उपस्थित रहें।
एसपी राजेश कालिया ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि दर्ज किसी भी मुकदमे की जांच बेवजह लंबे समय तक पेंडिंग न रखें एवं तय सीमा में जांच पूरी कर उसका माननीय न्यायालय में चालान पेश करें। क्षेत्र में विशेष तौर से पेट्रोलिंग व गश्त बढ़ा कर लूट व चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाया जाए। आपराधिक किस्म के व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई अमल में लाए। सभी प्रबंधक थाना/चौकी इंचार्ज अपने-अपने क्षेत्र में निरंतर गश्त करें, संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की गहनता से चेकिंग करें एवं पीओ, बेल जम्पर को काबू करें। आदतन अपराधियों पर विशेष रुप से नजर रखे व समय-समय पर उनके बारे पूछताछ करते रहें। अपराधिक घटना घटित होने की कोई भी सूचना मिलती है तो तुरंत घटनास्थल पर पहुचें। जिला में मादक पदार्थ तस्करों, अवैध हथियार तस्करों, जुआरियों व सट्टेबाजों तथा अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ सचेत होकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाए। भ्रष्टाचार को किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा अनुशासन में रहकर ईमानदारी से कार्य करें। शिकायत मिलने पर सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। थाना/चौकी में शिकायत लेकर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की अच्छे से सुनवाई कर उचित कार्रवाई करें। किसी के साथ अभद्र व्यवहार ना करें। इसके बारे जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में टीम द्वारा पीड़ित से फोन के माध्यम से संपर्क कर फीडबैक भी लिया जा रहा है। जिस स्थान पर बार-बार चोरी या लूट की घटनाएं हो रही है, वहां पर स्पेशल ड्यूटियां लगाकर अपराध पर रोक लगाए। समय-समय पर अपने अपने इलाके में ज्यादा से ज्यादा गश्त पेट्रोलिंग करें, पूर्व अपराधियों को समय-समय पर चेक करे तथा उद्घोषित अपराधियों का पता लगाकर उन्हे गिरफ्तार करे। मुकदमों में बकाया आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द करें। नशा ना करने बारे, महिला विरुद्ध अपराध बारे, साइबर अपराध बारे निरंतर जागरूकता कार्यक्रम करके आमजन को जागरूक करें।