HARYANA NEWS-300 निर्दोष जानो को मौत के मुँह में धकलने वाले बस मालिक ,चालक ,परिचालक को फांसी तो होनी ही चाहिए
300 निर्दोष जानो को मौत के मुँह में धकलने वाले बस मालिक ,चालक ,परिचालक को फांसी तो होनी ही चाहिए
पानीपत (न्यूज हैंड ब्यूरो)
एक निजी बस में बुधवार देर शाम को आग लग गई. इस बस में 300 सवार लोग उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जा रहे थे. इस दौरान पानीपत के समालखा के फ्लाईओवर के सामने चलती बस में आग लग गई. जब आग भड़क गई तो चालक बस को साइड में लगाकर कूदकर फरार हो गया। उसके साथ परिचालक भी भाग गया। बस में चीख पुकार मच गई।और हड़कंप मच गया. जिसके चलते राहगीरों ने हिम्मत दिखाई और बस के शीशे तोड़े, तब जाकर बीएस में सवार लोग बाहर निकाले गए . घटना के दौरान बस में करीब 300 यात्री सवार थे और इन्हें ठूस-ठूस कर भरा गया था. हालांकि, गनीमत यह रही कि केवल 8 यात्री हादसे में मुन्ना खान, छतरपाल, पंकज, मिथुन, धनवीर, मयंक, पिंटू और हरीश नाम के लोग झुलसे बाकी सुरक्षित बच गए.
घायलों को समालखा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बाद में दमकल विभाग की 2 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. घटना के बाद हाईवे पर जाम लग गया था तो पुलिस ने बस को हटाया और फिर ट्रैफिक शुरू किया.
लखीमपुर खीरी निवासी वैजनाथ, हरदोई, राणा, राम प्रकाश व गुरजीत ने बताया कि वे पानीपत की फैक्ट्रियों में काम करते हैं और दिवाली और छठ पर्व के चलते सभी घर जा रहे थे. इन लोगों ने पानीपत से एजेंसी के जरिये बुकिंग की थी. बस में बच्चों और महिलाओं के अलावा, युवक भी सवार थे.
इस घटना को लेकर निजी बस चालक और बस मालिक के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया या नहीं और किन धाराओं के तहत दर्ज किया अभी पता नहीं चल पाया ,समालखा पुलिस थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि झुलसे हुए लोगों को समालखा सामान्य अस्पताल में दाखिल कराया गया है। आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं हैं। बस के चालक व परिचालक फरार हो गए हैं। निजी बस एजेंसी के मालिक को भी बुलाया गया है। पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है।लेकिन इस भयानक बस घटना जिस बस में 52 सवारी भी खुले या आराम से नहीं बैठ सकती उसमे 300 सवारियों को भेड़ बकरियों की तरह ठूस ठूस कर भरने वाले बस चालक और बस मालिक के खिलाफ 300 बेगुनाह बच्चो ,के अलावा महिलाए और पुरुषों को मौत के मुँह में जानबुझ कर धकेलने के लिए सजाए मौत यानी फांसी तो होनी ही चाहिए इसके अलावा बस मालिक और चालक और उसके सहयोगी चालक के घरों पर हरियाणा सरकार ने तुरंत बुलडोजर चला देना चाहिए जैसे यूपी में योगी मुसलमानो के खिलाफ चला रहे है
एक बार तो लगा नहीं बचेंगे
पंकज, मिथुन व धर्मबीर ने बताया कि बस में आग लगने के बाद धुआं भर गया था। सांस घुट रहा था। कुछ दिखाई नहीं दे रहा था। कुछ युवक बस की खिड़कियों से बच्चों व महिलाओं को बाहर निकाल रहे थे। बाहर निकलने का रास्ता नहीं मिल रहा था। एक बार तो प्रतीत हुआ कि वह बच नहीं पाएंगे। इसी वक्त खिड़की से युवकों की आवाज आई। वह खिड़की के पास गए तो युवकों ने उनको बाहर खींच लिया लेकिन अब तक उनके हाथ पैर, हाथ छाती व सिर में जलन हो रही है।