HARYANA NEWS-क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर ठगी का भंडाफोड़

क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर ठगी का भंडाफोड़

मोबाईल टॉवर, गैस एजेंसी, पेट्रोल पंप फ्रेंचाइजी, पतंजली के नाम पर ठगी

आरोपियों की पहचान कुंदन पटेल व रणजीत कुमार बिहार के रुप में हुई

पुलिस ने ठगी की वारदात अंजाम देने के नेटवर्क का किया खुलासा

बिहार, नवादा तथा बिहार शरीफ इत्यादि जिला से दिया वारदातो को अंजाम

फतह सिंह उजाला

गुरुग्राम। प्रियांशु दीवान , सहायक पुलिस आयुक्त साईबर अपराध, गुरुग्राम के निर्देशानुसार कार्य करते हुए निरीक्षक नवीन कुमार, प्रबंधक थाना साईबर अपराध पूर्व, गुरूग्राम की पुलिस टीम ने अपने विश्वसनीय सूत्रों से प्राप्त सूचना पर कार्यवाही करते हुए 11 सितंबर को क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर ठगी करने के नाम पर ठगी करने वाले 02 आरोपियों को हनुमान चौक उद्योग विहार, गुरुग्राम से काबू किया गया था, जिनकी पहचान कुंदन पटेल निवासी गांव थालपोश जिला नवादा (बिहार) व रणजीत कुमार निवासी गांव जैतीपुर जिला नालंदा (बिहार) के रुप में हुई। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के खिलाफ आगामी कार्यवाही करते हुए थाना साईबर अपराध पूर्व, गुरुग्राम में धारा 3(5), 318(4), 319 बीएनएस के तहत नियमानुसार अभियोग अंकित करके आरोपियों को अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि उपरोक्त दोनों आरोपी लोगों के पास फोन करके क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर रुपए ट्रांसफर कराकर ठगी की वारदातों को अंजाम देते थे। आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में अलग-अलग स्थानों से ठगी की पांच अन्य वारदातों को भी अंजाम देने का भी खुलासा किया।पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त अभियोग में आरोपी कुंदन पटेल उपरोक्त को माननीय अदालत के सम्मुख पेश करके पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी कुंदन पटेल ने बताया कि इसके आसपास के गांवों में विशेषकर जिला नवादा, नालंदा, शेखपुरा कस्बा, वारसलीगंज व बिहार शरीफ कस्बा में काफी संख्या में युवक टॉवर लगाने, गैस एजेंसी, पेट्रोल पंप की फ्रेंचाइजी, पतंजली, वाहन एजेंसी व अन्य एजेंसी/फ्रेंचाइजी दिलाने/देने के नाम पर ठगी की वारदातों को अंजाम देते हैं। आरोपी ने बताया कि इसके इलाके के युवक लोगों के पास मैसेज करके तथा सोशल मीडिया के माध्यम से टॉवर लगाने, गैस एजेंसी, पेट्रोल पंप, पतंजली, वाहन एजेंसी व अन्य प्रकार की फ्रेंचाइजी देने के नाम का विज्ञापन डालते हैं तथा फर्जी सैंक्शन लेटर देकर लोगों से ठगी की वारदात को अंजाम देते हैं।

विभिन्न प्रकार के फर्जी महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद

पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जा से भी फर्जी बनाए हुए टॉवर के सैंक्शन लेटर, गैस एजेंसी के सैंक्शन लेटर, फर्जी लोन पास करने के सैंक्शन लेटर और इसी तरह के अन्य कई प्रकार के फर्जी कागजात बरामद किए गए हैं।अभियोग अनुसन्धानाधीन है।गुरुग्राम पुलिस सभी से अपील करती है कि टॉवर लगाने,गैस एजेंसी, पेट्रोल पंप, पतंजली, वाहन व अन्य प्रकार की एजेंसी देने के नाम पर ठगी करने वाले साईबर ठगों के झांसे में न आए। टॉवर लगाने,गैस एजेंसी, पेट्रोल पंप, पतंजली, वाहन व अन्य प्रकार की एजेंसी देने के नाम पर आने वाले मैसेजों तथा सोशल मीडिया पर प्रसारित विज्ञापनों के झांसे में ना आए। जागरूकता रहे, किसी भी प्रकार के प्रलोभन में ना आए।यहां पर यह भी उल्लेखनीय है कि बढ़ते साईबर अपराधों को देखते हुए गुरुग्राम पुलिस साईबर अपराधियों पर त्वरित कार्यवाही कर रही है और विभिन्न माध्यमों से लोगों को साईबर अपराधों के बारे में जानकारी देकर भी जागरूक कर रही है, ताकि लोग साईबर ठगों के झांसे में ना आए।

Related Articles
Next Story
Share it