सरकारी नौकरी, गरीब मां बाप के सपनें हुए साकार - नीरू शर्मा
सरकारी नौकरी, गरीब मां बाप के सपनें हुए साकार - नीरू शर्मा
जनता खुश है कि उन्होने बीजेपी को वोट देकर कोई भूल नही की
प्रतिभावान बच्चों का सुखद भविष्य सुनिश्चित करके इतिहास लिखा
फतह सिंह उजाला
पटौदी । प्रदेश की बीजेपी सरकार ने मुख्यमंत्री नायब सिहं सैनी के कुशल नेतृत्व में बिना पर्ची , बिना खर्ची के ग्रामीण / शहरी अंचल की प्रतिभाओं को सरकारी नौकरी देकर गरीब मां बाप के सपनों का साकार कर दिया । प्रदेश की जनता खुश है कि उन्होने बीजेपी को वोट देकर कोई भूल नही की । यह बात पूर्व नगर पार्षद नीरू शर्मा ने खंड कार्यालय में नव नियुक्त ग्राम सचिवों का सम्मान करते हुए कही।
उन्होने बताया कि फर्रूखनगर नगरपालिका के पूर्व वाईस चेयरमैन सुरेश चंद गुरावलिया की पूजा गुरावलिया चांदनगर ढ़ाणी व वार्ड दो से अर्जुन कुमार पुत्र रमेश कुमार जोकि सरकार द्वारा खंड कार्यालय में ग्राम सचिव नियुक्त किए है । इसके लिए इनके अभिभावक तो बधाई के पात्र है ही साथ में हरियाणा प्रदेश के 24 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी का तौहफा देने का कार्य करने वाले मुख्यमंत्री नायब सिहं सैनी सबसे ज्यादा बधाई के पात्र है । जिन्होने गरीब परिवार के प्रतिभावान बच्चों का सुखद भविष्य सुनिश्चित करके एक इतिहास लिखा है । नीरू शर्मा ने कहा कि युवाओं को अच्छी दिशा मिले तो वें अपने लक्ष्य की प्राप्ति अवश्य करते हैं और नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा का कार्य करते है।
इस मौके पर हरियाणा पुलिस के पूर्व अधिकारी बाबू लाल काटीवाल, सैनी सभा के उपाध्यक्ष अशोक सैनी, समाजसेवी राधेश्याम सैनी, पूर्व पार्षद धनपत सिंह भाटिया, पूर्व वाईस चेयरमैन सुरेश चंद गुरावलिया, रोहताश लम्बरदार, जय भगवान लम्बरदार, सरपंच राकेश यादव, दिनेश, सूरज प्रकाश शर्मा, नवीन कुमार यादव, जगमोहन जांगड़ा, कृष्ण यादव, महाबीर प्रधान खेडा, संजय गुरावलिया, महेन्द्र ठेकेदार, राजबीर यादव, विजय पंडित आदि मौजूद थे