सरकार और जनता के प्रतिनिधि पत्रकारों की मांगों का समर्थन करें - डॉ इंदु बंसल

पत्रकार सरकार के साथ तो फिर सरकार भी दे पत्रकारों का साथ
हरियाणा प्रदेश में पत्रकारों के लिए दीर्घकालिक यूनिफॉर्म पॉलिसी बने
श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा का एक ही उद्देश्य केवल और केवल पत्रकार हित
पत्रकार एक मतदाता भी चुनावी वादों पर सवाल पूछे जाना भी जरूरी
फतह सिंह उजाला
पटौदी / फरुखनगर। श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा की संस्थापक प्रदेश अध्यक्ष डॉ इंदु बंसल पाटोदी जिला इकाई के द्वारा आयोजित प्रदेश स्तरीय कलम श्री अवार्ड समारोह में पहुंची । यह आयोजन फर्रुखनगर के सुल्तानपुर कलियावास स्थित महाबल आश्रम में अधिष्ठाता स्वामी प्रदीप महाराज के सानिध्य में किया गया । यहां पहुंचने पर डॉक्टर इंदु बंसल ने प्राण प्रतिष्ठित देव प्रतिमाओं को नमन करते हुए स्वामी प्रदीप महाराज का आशीर्वाद लिया।
प्रदेश स्तरीय कलम श्री अवार्ड समारोह के मौके पर पत्रकारों से रूबरू होते हुए श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा की अध्यक्ष डॉक्टर इंदु बंसल ने पत्रकारों की आवाज बनते हुए कहा, सरकार और जनता के चुने हुए जनप्रतिनिधि भी पत्रकारों की मांगों का समर्थन करें। पत्रकारों की जायज और उचित मांगों के अनुरूप केंद्र और राज्य सरकार के सामने मजबूती के साथ वकालत करनी चाहिए। पत्रकारिता जगत में अनेक ऐसे जनप्रतिनिधि और पत्रकार हैं जो की तीन से चार दशक तक एक साथ सरकार की बात जनता के सामने और जनता की परेशानी सरकार के संज्ञान में लाने का काम कर रहे हैं। लेकिन जब बात पत्रकारों को मिलने वाली सुविधाओं की आती है, तो यह देखा जा रहा है पत्रकारों के हाथ निराशा ही अधिक लगती आ रही है।
एक सवाल के जवाब में डॉक्टर इंदु बंसल ने कहा पत्रकार हित में सरकार को दीर्घकालिक यूनिफॉर्म पॉलिसी बनानी चाहिए। पत्रकार हित में अलग-अलग संगठन सक्रिय हैं, लेकिन वैचारिक मतभेद को एक तरफ रखते हुए केवल और केवल पत्रकार हित की नीति को प्राथमिकता देनी चाहिए। उन्होंने मजबूत इरादे जाहिर करते हुए कहा श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा प्रदेश का पहले ऐसा संगठन है जो केवल और केवल पत्रकार हित में पत्रकारों के लिए यूनिफॉर्म पॉलिसी लागू करवाने के लिए पूरी गंभीरता के साथ काम कर रहा है। निकट भविष्य में निश्चित रूप से इसके अच्छे और सकारात्मक परिणाम भी मिलने की पूरी उम्मीद है । उन्होंने कहा जब पत्रकार पूरी तरह से सरकार और सरकार की नीतियों के साथ चल रहे हैं , तो फिर सरकार को भी दिल खोलकर पत्रकारों का साथ देना चाहिए। अपनी बात को आगे बढ़ते हुए उन्होंने कहा पत्रकार भी एक मतदाता है। अपने चुने हुए जनप्रतिनिधि से एक मतदाता और पत्रकार के रूप में जनप्रतिनिधि के द्वारा चुनाव के समय किए गए वादों पर सवाल पूछे भी जाने चाहिए और इसका हक भी है।
डॉ इंदु बंसल ने कहा लोकतंत्र में चार स्तंभ विधायिका, कार्यपालिका , न्यायपालिका और मीडिया को कहा गया है या इनको मान्यता दी गई है। इनमें से यदि एक भी स्तंभ कमजोर होगा, तो फिर निश्चित रूप से तीन अन्य स्तंभ के भी प्रभावित होने से इनकार नहीं किया जा सकता। मौजूदा समय में जिस प्रकार की चुनौतियां पत्रकारों के समक्ष आ रही हैं । अपेक्षित सहयोग नहीं मिलने से लोकतंत्र की यही चौथी सबसे मजबूत कड़ी अथवा स्तंभ धीरे-धीरे कमजोर भी होता दिखाई दे रहा है । इसी चौथे कमजोर होते जा रहे स्तंभ मीडिया को मजबूती प्रदान करने या दिलाने के लिए श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा का आह्वान है कि पत्रकार एकजुट होकर एकता का परिचय देते हुए एक स्वर में अपनी आवाज और मांग सरकार तक पहुंचाने का काम करें। श्रमजीवी पत्रकार संघ का मोटो "मैं नहीं हम हैं" "हम सभी" मिलकर किसी भी चुनौती और किसी भी प्रकार की "समस्या का समाधान" करने का सामर्थय भी "हम सभी की हम की ताकत" में ही छिपा हुआ है।
पत्रकारों को "कलम श्री अवार्ड" राज्यस्तरीय सम्मान
श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा की पटौदी जिला इकाई द्वारा फर्रुखनगर के सुल्तानपुर कलियावास स्थित महाबल आश्रम में पत्रकारों के सम्मान में राज्य स्तरीय क़लम श्री अवार्ड समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह की अध्यक्षता श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा की प्रदेश अध्यक्ष एवं संस्थापक डॉ. इन्दु बंसल ने की। पत्रकारों को पटका, शॉल, प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर क़लम श्री अवार्ड से सम्मानित किया गया। इसी कड़ी में शिक्षा,स्वास्थ्य, समाजसेवा व प्रशासनिक सेवाओं में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सैकड़ो लोगो को भी क़लम श्री अवार्ड से समान्नित किया गया। यह अवार्ड और सम्मान महाबल आश्रम,सुल्तानपुर/कलियावास के श्री महंत व संचालक स्वामी प्रदीप महाराज और डॉक्टर इंदु बंसल के द्वारा संयुक्त रूप से दिया गया गया।
इस बेहद सफल आयोजन के लिए पीठ थपथपाई
प्रदेश स्तरीय कलम श्री अवार्ड कार्यक्रम की श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा के जिला पाटोदी इकाई के अध्यक्ष नरेश शर्मा, उपाध्यक्ष मोहम्मद रफीक, महासचिव फतह सिंह उजाला के अलावा इकाई के सभी सदस्य पत्रकारों ने मेजबानी की।
इसी मौके पर मुख्य रूप से श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा के प्रदेश महासचिव राजेश आहूजा, प्रदेश संरक्षक डॉ डीएल मल्होत्रा, प्रदेश प्रवक्ता नवीन बंसल, हांसी इकाई के जिलाध्यक्ष दिनकर गावड़ी, गोहाना इकाई के जिलाध्यक्ष अनिल जिंदल, रेवाड़ी इकाई के जिलाध्यक्ष धनेश विद्यार्थी, पलवल इकाई के जिलाध्यक्ष भूषण ओहलियान, नूंह इकाई के नवमनोनित जिलाध्यक्ष नरेश महेन्दिरत्ता, झज्जर के वरिष्ठ पत्रकार संजय शर्मा, एडवोकेट सुधीर मुद्गल, किसान नेता राव मानसिंह, कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता सुखबीर तंवर, फरुखनगर पालिका के पूर्व पार्षद नीरू शर्मा, सीनियर मेडिकल ऑफिसर रणविजय यादव और डॉक्टर नीरू यादव के साथ - साथ सभी जिला इकाईयों के पदाधिकारी व प्रदेश भर से आए अनेक पत्रकार व शिक्षा, स्वस्थ, समाजसेवा, प्रशसनिक सेवाओं से जुड़े लोगों के द्वारा सफल आयोजन के लिए उत्साह बढ़ाया गया।