जोगी माजरा में 45.49 लाख से चल रहा है कम्युनिटी सेंटर का निर्माण

जोगी माजरा में 45.49 लाख से चल रहा है कम्युनिटी सेंटर का निर्माण
लाडवा /सुरेश अरोड़ा
मुख्यमंत्री के कार्यालय प्रभारी कैलाश सैनी ने कहा कि लाडवा विधानसभा क्षेत्र के 30 गांवों में 39 विकास कार्यों के निर्माण के लिए प्रदेश सरकार की तरफ से विधायक आदर्श नगर आवाम ग्राम योजना और सीएम अनाउंसमेंट के तहत 2 करोड़ 97 लाख 32 हजार रुपये का बजट खर्च किया जाएगा। इस बजट से गली, नाली, शौचालय, पेंट, पाइप लाइन, चारदीवारी आदि विकास कार्यों का निर्माण किया जाएगा। इन कार्यों को जल्द पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा संबंधित अधिकारियों को आदेश दिए गए है। आदेशों के बाद जिला परिषद और डीआरडीए द्वारा इन कार्यों के निर्माण की शुरूआत कर दी गई है। इन परियोजनाओं को शीघ्र अमलीजामा पहनाया जाएगा।
मुख्यमंत्री के कार्यालय प्रभारी कैलाश सैनी ने आज यहां बातचीत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के मार्गदर्शन में लाडवा हल्का का चंहुमुखी विकास तेज गति के साथ किया जा रहा है। इस हल्का की लोगों की आशा के अनुरूप विकास कार्य करवाए जा रहे है। गांवों के लोगों की सालों पुरानी मांग को पूरा करने के साथ-साथ लोगों को बेहतर रास्ते उपलब्ध करवाने और पानी निकासी की समस्या से निजात दिलवाने के लिए परियोजना तैयार की गई है।
उन्होंने कहा कि सीएम अनाउंसमेंट के तहत 16 विकास कार्यों पर 2 करोड़ 1 लाख 83 हजार रूपये का बजट खर्च किया जाएगाा। इसमें गांव गोबिंदगढ़ और छलोंदी में कम्यूनिटी सेंटर, गांव बड़तौली में शिवपुरी में पीने के पानी, प्रवेश द्वार, मरम्मत व सौंदर्यकरण किया जाएगा। गांव छपरा, दबखेड़ा और बड़तौली में गली का निर्माण, बाबैन में नाला निर्माण, पानी निकासी सहित गली निर्माण, पिपली रोड़ पर आरसीसी सीवरेज पाइप लाइन बिछाई जाएगी। गांव वडैचपुर की कॉलोनी में गली निर्माण, आरसीसी पाइप, बीसी चौपाल की चारदीवारी, शौचालय और आंगनवाडी केन्द्र की चारदीवारी का निर्माण किया जाएगा। गांव बीड पीपली में बीसी चौपाल की चारदीवारी और शौचालय का निर्माण किया जाएगाा।
मुख्यमंत्री के कार्यालय प्रभारी कैलाश सैनी ने कहा कि विधायक आदर्श नगर आवाम ग्राम योजना के तहत 23 विकास कार्यों पर 95 लाख 78 हजार रूपये का बजट खर्च किया जाएगा। इनमें गांव गुढी में मेन फिरनी का निर्माण व निकासी व्यवस्था, बडौंंदी के तालाब में जल निकासी व जलभराव समस्या का समाधान, बनी में कम्युनिटी सेंटर की चारदीवारी का निर्माण किया जाएगा। गांव डूडी, गुडा, बहलोलपुर, ध्यांगला, सुलतानपुर, दबखेडा, जालखेडी में एक-एक गली और जलालुदीन माजरा में तीन गलियों का निर्माण किया जाएगा। गांव खेडी दबदलान के कम्युनिटी सेंटर में शौचालय निर्माण, संघोर की वाल्मीकि धर्मशाला में फ्लोर टाइल व पेंट वर्क, इशेरहेडी की वाल्मीकि धर्मशाला में शैड व शौचालय निर्माण का कार्य किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि गांव कसीथल के ओल्ड एज होम में मरम्मत और पेंट वर्क, रामगढ़ में निकासी के लिए पाइप लाइन, कनीपला में ड्रेन की मरम्मत का कार्य किया जाएगा। इसी तरह गांव कोलापुर में तालाब के पास नई ड्रेन का निर्माण और उंटसाल की बीपीएल कालोनी में निकासी के लिए पाइप लाइन बिछाई जाएगी। उन्होंने कहा कि गांव कली रनो में कम्युनिटी सेंटर पर 81.44 लाख रूपये और गांव जोगी माजरा में कम्युनिटी सेंटर पर 45.49 लाख लाख रुपये के बजट से निर्माण करवाया जा रहा है।