अमित शर्मा ने केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत के सामने किया शक्ति प्रदर्शन

कुर्सी की कसक

पार्षद अमित शर्मा ने केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत के सामने किया शक्ति प्रदर्शन

पटौदी जाटोली मंडी परिषद वाइस चेयरमैन के लिए हो सकता है मुकाबला

पटौदी जाटोली मंडी परिषद वाइस चेयरमैन को लेकर जताई दावेदारी

14 पार्षदों के साथ केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह से समर्थन का लिया आशीर्वाद

परिषद चेयरमैन सहित नो पार्षदों ने नहीं खोले हैं अभी तक अपने पत्ते

फतह सिंह उजाला

पटौदी । हरियाणा में नगर निगम और स्थानीय निकाय चुनाव के बाद सीनियर डिप्टी मेयर डिप्टी मेयर और वाइस चेयरमैन के आगामी माह में प्रस्तावित चुनाव को देखते हुए एक बार फिर से दावेदार सक्रिय हो गए हैं। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के लिए गुरुग्राम जिला में गुरुग्राम नगर निगम के साथ मानेसर नगर निगम और पटौदी जाटोली मंडी परिषद राजनीतिक तथा वोट के गणित के हिसाब से बेहद महत्वपूर्ण है । यही कारण है कि सीनियर डिप्टी मेयर, डिप्टी मेयर और वाइस चेयरमैन के दावेदार भी एक बार फिर से दिल्ली दरबार में हाजिरी लगाने का सिलसिला आरंभ कर चुके हैं। यहां रोचक पहलू यह है कि चुने गए अनेक निगम पार्षद और पार्षद ऐसे हैं ,जिन्होंने सत्ता पक्ष भाजपा के ही अधिकृत उम्मीदवारों को पराजित कर जीत हासिल की और इसके बाद भाजपा की सदस्यता स्वीकार की गई। दूसरी तरफ कुछ ऐसे भी निर्वाचित जनप्रतिनिधि हैं ,जिनके द्वारा अभी तक अपना रुख बिल्कुल भी स्पष्ट नहीं किया गया है। इनके संख्या बल को देखते हुए इस बात से इनकार नहीं की अंतिम समय में भी बाजी पलटने का कारनामा कर सकते हैं।

उपलब्ध जानकारी के मुताबिक केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह से मुलाकात करने वाले पटौदी जाटोली मंडी परिषद के लिए वाइस चेयरमैन के लिए कहा गया कि सभी की सहमति से ही हाउस का वाइस चेयरमैन चुना जाना चाहिए। जिस भी दावेदार पार्षद के साथ अन्य पार्षद हैं और समर्थन प्राप्त है । ऐसे ही सर्व समिति से चुने जाने वाले वाइस चेयरमैन को उनका भी हर प्रकार से सहयोग और समर्थन मिलेगा। पटौदी जाटोली मंडी परिषद के लिए अध्यक्ष का पद अनुसूचित वर्ग के लिए आरक्षित होने पर विधायक विमला चौधरी के कहने पर हेली मंडी नगर पालिका के ही तत्कालीन अध्यक्ष रहे ठाकुरदास ठाकरिया के पोत्र को भाजपा के द्वारा उम्मीदवार बनाया गया। इस प्रकार से भाजपा के प्रवीण ठाकरिया ने कांग्रेस की राजरानी चौधरी को पराजित कर जीत हासिल की।

पटौदी जटोली मंडी परिषद का चुनाव होने के साथ ही हाउस में वाइस चेयरमैन को लेकर ऐसे विजेता पार्षदों के द्वारा दावेदारी जताई गई। जो कि पहले से ही चेयरमैन के टारगेट को लेकर चुनाव की तैयारी किए हुए थे। लेकिन सीट रिजर्व होने के कारण उनके सपनों और हसरतें पर पानी फिर गया। अंततः वाइस चेयरमैन की दावेदारी और लक्ष्य लेकर चुनाव के मैदान में उतरे तथा जीत भी हासिल की। इसके बाद में विधायक विमला चौधरी के कार्यालय में पहुंचकर भाजपा पार्टी की नीतियों में विश्वास जताते हुए सदस्यता भी ग्रहण कर ली गई। सदस्यता ग्रहण किया जाने को लेकर भी कई प्रकार की चर्चाएं अक्सर सुनने के लिए मिलती ही रहती हैं।

सोमवार को पटौदी जाटोली मंडी परिषद के वाइस चेयरमैन के लिए सबसे अधिक मजबूत दावेदारी लेकर पार्षद अमित शर्मा अपने पक्ष में 13 अन्य पार्षदों को लेकर राव इंद्रजीत सिंह के दिल्ली दरबार में पहुंचे। इनमें मुख्य रूप से पार्षद पिंकी के प्रतिनिधि शक्ति चौहान, पार्षद राकेश कुमार बबल, पार्षद नीरू शर्मा के प्रतिनिधि कांता प्रसाद, आनंद भूषण गोयल, पार्षद पिंकी के प्रतिनिधि नवीन, पार्षद कुलदीप चौहान, पार्षद रेखा के प्रतिनिधि सुधीर सिंह, पार्षद मनोज कुमार, पार्षद इकरार, पार्षद मुनफेद अली, पार्षद सुमन के प्रतिनिधि महेश, पार्षद आरती यादव के प्रतिनिधि प्रदीप और हरिचंद को साथ लेकर वाइस चेयरमैन के दावेदार पार्षद अमित शर्मा के द्वारा अपना शक्ति प्रदर्शन दिल्ली दरबार में किया गया। इस मौके पर हेली मंडी नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष सुरेश यादव सहित अन्य समर्थक भी विशेष रूप से मौजूद रहे।

दूसरी तरफ इस बात को लेकर भी चर्चा गर्म है कि पटौदी जाटोली मंडी परिषद के चेयरमैन प्रवीण ठाकरिया का क्या कुछ नजरिया है ? क्योंकि यदि किन्हीं कारण से सदन में शक्ति परीक्षण अथवा मतदान के दौरान दो प्रतिद्वंदी दावेदार होने पर प्रवीण ठाकरिया का वोट निर्णायक साबित हो सकेगा । इसके अलावा केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के ही बेहद नजदीकी और पुराने समर्थकों में शामिल पटौदी जाटोली मंडी परिषद के ही पार्षद चंद्रभान सहगल, पार्षद राधेश्याम मक्कड़, पार्षद अनिल कुमार, पार्षद गुलनाज, पार्षद उषा देवी, पार्षद मनोज कुमारी, पार्षद कृष्ण ठाकरिया चेयरमैन प्रवीण के भाई और पार्षद रवि चौहान के संख्या बल को देखते हुए इस बात से बिल्कुल भी इनकार नहीं की, इस दल के सर्वमान्य नेतृत्व करने वाले किसी भी पार्षद के द्वारा अमित शर्मा को चुनौती देने के लिए दूसरे खेमे में सेंधमारी लगाने से बिल्कुल भी इनकार नहीं किया जा सकता। सूत्रों से उपलब्ध जानकारी के मुताबिक दिल्ली दरबार में शक्ति प्रदर्शन के उपरांत वाइस चेयरमैन के दावेदार अमित शर्मा अपने समर्थक पार्षदों के साथ विधायक विमला चौधरी से भी अपनी रणनीति को कामयाब बनाने के लिए क्या और किस प्रकार का रास्ता तय करेंगे ?

Related Articles
Next Story
Share it