पटौदी जाटोली मंडी परिषद चुनाव परिणाम पर सभी की नज़रें टिकी

काउंटिंग का काउंटडाउन
दाव पर पूर्व विधायक, पूर्व पालिका चेयरमैन और पूर्व पार्षदों की प्रतिष्ठा
पटौदी जाटोली मंडी परिषद चुनाव परिणाम पर सभी की नज़रें टिकी
पटौदी पालिका के पूर्व चेयरमैन को पूर्व पार्षदो की चुनाव में सीधी चुनौती
वार्ड नंबर 8 हेलीमंडी में भी हेलीमंडी पालिका के पूर्व पार्षद आमने-सामने
फतह सिंह उजाला
पटौदी । पटौदी जाटोली मंडी परिषद के नए अध्यक्ष और सदस्यों के लिए मतदान के उपरांत अब चुनाव परिणाम को लेकर आम लोगों में जिज्ञासा हिलोरे लेने लगी है। अध्यक्ष सहित वार्ड सदस्यों के चुनाव के लिए 31815 मतदाताओं का फैसला किसके पक्ष में गया ? इस रहस्य से पर्दा 12 मार्च बुधवार को उठ पाएगा। पटौदी जाटोली मंडी परिषद चुनाव में सबसे अधिक जिज्ञासा पटौदी के ही पूर्व विधायक रामवीर सिंह, पटौदी नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष चंद्रभान सहगल, पूर्व वाइस चेयरमैन राधेश्याम मक्कड़ , हेली मंडी नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष जगदीश सिंह की पुत्रवधू सहित और भी अन्य पूर्व पार्षदों को लेकर बनी हुई है । पटौदी जाटोली मंडी परिषद के चुनाव में 16828 पुरुष और 14987 महिलाओं के द्वारा अपनी-अपनी पसंद के उम्मीदवारों के लिए मतदान किया गया है।
पटौदी जाटोली मंडी परिषद के कुछ वार्डों में बेहद रोचक और जिज्ञासा पूर्ण मुकाबला बना हुआ है। परिषद के नए अध्यक्ष के लिए पूर्व विधायक एवं हरियाणा राज्य शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष तथा पूर्व विधायक संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रामवीर सिंह के द्वारा सत्ता पक्ष भाजपा के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार प्रवीण ठाकरिया और कांग्रेस की उम्मीदवार राजरानी सुधीर चौधरी को चुनौती दी गई है। मतदाताओं का फैसला किसके पक्ष में रहेगा ? इसके लिए अभी 7 दिन और इंतजार करना जरूरी है । परिषद के अध्यक्ष के लिए ही उम्मीदवार सतबीर पवार के द्वारा सत्ता पक्ष भाजपा के उम्मीदवार प्रवीण ठाकरिया को मतदान से पहले अपना समर्थन देते हुए मुकाबला को पेचीदा बनाने का खेल खेला गया। यह समर्थन कितना सार्थक रहा , इसका खुलासा भी 12 मार्च को ही हो सकेगा। इसी कड़ी में पटौदी जाटोली मंडी परिषद में शामिल किए गए गांव के पंचायत प्रतिनिधि के भी कुछ नाम शामिल है।
पटौदी नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन चंद्रभान सहगल को उनके ही निर्वाचन वार्ड में पटौदी नगर पालिका की पूर्व पार्षद नीतू देवी और पूर्व महिला पार्षद के पति हंसराज बिट्टू सपड़ा के द्वारा चुनौती दी गई है। इसी प्रकार से पटौदी नगर पालिका के पूर्व वाइस चेयरमैन राधेश्याम मक्कड़ को पटौदी नगर पालिका के ही पूर्व पार्षद अशोक शर्मा के द्वारा सीधी चुनौती दी गई है। पटौदी जाटोली मंडी परिषद के लिए अलग-अलग वार्ड से मतदाताओं का समर्थन लेकर परिषद का वार्ड सदस्य बनने के लिए पटौदी नगर पालिका के पूर्व पार्षद सुनील गर्ग, पूर्व पार्षद मुनफेद अली, पूर्व पार्षद इमरान खान, पूर्व पार्षद ब्रह्म दोचानिया, पूर्व पार्षद कैलाश चंद, पूर्व पार्षद पूर्व पार्षद श्रीमती गुलनाज, पूर्व पार्षद मनोज दोचानिया, पटौदी नगर पालिका के पूर्व पार्षद योगेंद्र यादव बबली की पत्नी निशा यादव, पूर्व पार्षद अनिल यादव की पत्नी निर्मला यादव परिषद चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने वालों में शामिल हैं।
पुराना हेली मंडी नगर पालिका क्षेत्र में परिषद चुनाव में पूर्व पार्षद राजेंद्र गुप्ता और पूर्व पार्षद आनंद भूषण छोटे के बीच में रोचक मुकाबला बताया जा रहा है । इसी प्रकार से यहां पर पूर्व पार्षद नीरू शर्मा और पूर्व पार्षद प्रवीण यादव की पत्नी श्रीमती रेखा के बीच में मतदाताओं का समर्थन अपने पक्ष में अधिक लेने की होड़ दिखाई दे रही है। पुराना हेली मंडी नगर पालिका के ही पूर्व चेयरमैन जगदीश सिंह के पुत्र वधू मोनिका और पूर्व पार्षद रिंकू की पत्नी अंजू के बीच में मुकाबला बताया जा रहा है। इसी क्षेत्र से से पटौदी जाटोली मंडी परिषद चुनाव में पार्षद पति भारत सिंह चौहान नंबरदार, पुराना हेली मंडी पालिका के ही पूर्व पार्षद रिंकू सिंह, पूर्व पार्षद अशोक सोनी के द्वारा भी अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए चुनाव के दौरान खूब भागदौड़ की गई। आम जनता के द्वारा पूर्व में अपने मतदान के द्वारा चुने गए उपरोक्त सभी जनप्रतिनिधियों में से किसको पटौदी जाटोली मंडी परिषद चुनाव में जीतने के लिए लोगों का समर्थन प्राप्त होगा ? इसके लिए 12 मार्च बुधवार तक इंतजार करना ही अंतिम विकल्प बचा हुआ है।