वीरेश शांडिल्य पहुंचे अपनी कुलदेवी माता ज्वाला जी में शीश नवाने
चंडीगढ ,02 जून(न्यूज हैंड ब्यूरो )-
एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया व विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने कहा कि 4 जून लोकसभा चुनावों के नतीजों के बाद पूरे देश में आतंकवाद, खालिस्तान, नक्सलवाद व राष्ट्र को कमजोर करने वाली ताकतों के खिलाफ राष्ट्रीय स्तर पर मुहिम चलाएंगे। यह मुहिम 4 जून के बाद देवभूमि हिमाचल की राजधानी शिमला से शुरू की जाएगी। वीरेश शांडिल्य आज अपनी कुलदेवी माता ज्वाला जी के समक्ष परिवार सहित शीश नवाने के बाद मंदिर परिसर के विश्राम कक्ष में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस अवसर पर एडवोकेट वासु रंजन, भूषण शर्मा, पंकज शर्मा, वंश शांडिल्य, शिव शांडिल्य, मुकुल गोयल, पारस शर्मा, ईशान भारद्वाज, नरेंद्र शर्मा, अनु शर्मा, निर्भय शर्मा, गर्व शर्मा, अनीश शर्मा मौजूद रहे । एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया व विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने कहा कि वह पिछले 25 वर्ष से आतंकवाद चाहे वह पाकिस्तान को हो या फिर बब्बर खालसा संगठन के आतंकवादी हों या फिर खालिस्तानी या राष्ट्रद्रोही इन सबके खिलाफ जमीनी स्तर से लेकर कानूनी लड़ाई लड़ रहा हूं और जो ब्यान भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया कि तीसरे चरण की सरकार में आतंकवाद व नक्सलवाद का खात्मा होगा। इस पर शांडिल्य ने कहा कि उनका संगठन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुहिम के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेगा। ज्वाला जी पहुंचने पर मंदिर के पुजारी गणेश शर्मा एवं लव शर्मा ने वीरेश शांडिल्य व परिजनों को माता की चुनरी व ज्वाला जी का चित्र देकर आशीर्वाद दिया। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि वह आज परिवार के साथ-साथ सरबत का भला माता ज्वाला जी से मांगने आए और दुआ की कि देश से आतंकवाद का खात्मा हो, रामराज आए, भाई चारा बढ़े, हर हाथ को काम, हर पेट को रोटी, हर सिर को छत मिले यही दुआ की।
एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया व विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने कहा कि देश में उनका पहला आतंकवाद के खिलाफ संगठन बना है जिसने वर्ष 2002 में दिल्ली से जम्मू कश्मीर तक आंतकवाद के खिलाफ आतंकवाद विरोधी रथ यात्रा निकाली थी और 22 साल पहले एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया द्वारा निकाली गई आतंकवाद विरोधी यात्रा में उनके साथ सैंकड़ों लोग थे और सभी ने तिरंगे उठाए हुए थे और भारत माता का जयघोष कर आगे बढ़ते हुए दिल्ली से जम्मू कश्मीर तक हर जिला में पाकिस्तान के झंडे जलाए और अब 4 जून के बाद वह शिमला में पत्रकार वार्ता कर देश में आतंकवाद, खालिस्तान, नक्सलवाद के खिलाफ मुहिम चलाएंगे। शांडिल्य ने कहा कि जब आईएसआई के एजेंट पतवंत सिंह पन्नू ने ऐलान किया था कि खालिस्तानी शिमला डीसी कार्यालय के ऊपर खालिस्तान का झंडा लहराएंगे उसी दिन चैलेंज स्वीकार करते हुए उनके संगठन ने शिमला डीसी ऑफिस के बाहर खालिस्तान का झंडा जलाया था और उनके संगठन ने देश का सबसे पहला झंडा खालिस्तान का जलाया था और उसके बाद हिमाचल के पीडब्लयूडी मंत्री विक्रम आदित्य ने खालिस्तान का झंडा जलाया था जिसका उन्होंने स्वागत किया था। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि वह बब्बर खालसा जैसे आतंकवादी जो जेल में बैंठे हैं उन्हें मौत की घाट उतारने की लगातार मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि खालिस्तान की मुहिम चलाने वाले भारतीय संविधान व भारतीय तिरंगे के खिलाफ है और उन शहीदों के खिलाफ चल रहे हैं जिन्होंने देश की आजादी के लिए फांसी के फंदों को चूमा है। वहीं शांडिल्य ने किसानों से भी अपील की है कि वह नेशनल हाईवे व रेल ट्रैकों को खाली कर आम आदमी को राहत दें और इस तप्ती धूप में स्वंय भी धरनों पर बैठने की बजाए कानूनी लड़ाई लड़े।