CHANDIGARH-भविष्य के जल संकट से बचाव के लिए छात्राओं के किया जागरूक


हरियाणा/चंडीगढ ,09मई(न्यूज हैंड ब्यूरो):

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एवं जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन के तत्वाधान में रायपुर रानी के राजकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय मे बच्चों को जल संरक्षण विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों को पानी के महत्व व घटते जल स्तर की जानकारी दी गई तथा पानी की गुणवत्ता के प्रति जागरूक किया । इस अवसर पर जिला सलाहकार मैडम आरजू चौधरी ने बच्चों को भविष्य के जल संकट के बारे में विस्तार पूर्वक बताया तथा पानी की बचत के लिए आज से ही प्रयास करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि जल संरक्षण का संदेश घर-घर तक पहुंचने में बच्चे अपनी अहम भूमिका अदा करते हुए अपना योगदान दे सकते हैं। इसके साथ-साथ बी आर सी पाल सिंह ने बच्चों को टोल फ्री नंबर के बारे में जानकारी दी व बिलों का भुकतान ऑनलाइन करने के बारे मे बताया। उन्होंने बच्चों को फील्ड टेस्ट किट से पानी की जांच करने की विधि बताइए तथा पानी के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी। मोरनी के बी आर सी सुभाष चंद्र ने बच्चों को पानी की स्वच्छता के प्रति जागरूक किया । उन्होंने पानी की गुणवत्ता के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि पानी के बैक्टीरियोलॉजी और केमिकल दो प्रकार के टेस्ट होते हैं जिसकी जांच के लिए रामगढ़ में वॉटर टेस्टिंग लैब स्थापित की गई है पानी की घर पर जांच करने के लिए उन्होंने फील्ड टेस्ट किट का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया उन्होंने बताया कि शुद्ध पानी ही हमारे लिए वरदान है अशुद्ध पानी से हमें अनेक प्रकार की बीमारियां होने की संभावना होती है जिससे बचने के लिए पानी का प्रयोग सोच समझकर ही करना चाहिए तथा भविष्य के जल संकट से बचने के लिए पानी की बचत करने के लिए प्रयास करना चाहिए तथा बच्चों को जल संरक्षण का संदेश घर-घर तक पहुंचने की अपील की। इस अवसर पर विद्यालय की प्रिंसिपल पूनम गुप्ता ने जल संरक्षण विभाग की टीम का टीम का इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए आभार जताया और भविष्य में बच्चों को इस प्रकार यह कार्यक्रमों के माध्यम से जागरूक करने के लिए आह्वान किया इस कार्यक्रम में को सफल बनाने के लिए विद्यालय की प्रिंसिपल पूनम गुप्ता वी विद्यालय के अन्य अध्यापन का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Related Articles
Next Story
Share it